Salman Khan की 500 करोड़ी प्रेम की शादी गई ठंडे बस्ते में!! Sooraj Barjatya ने फेरा मुंह

Sooraj Barjatya to do OTT debut: भारतीय सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) को लेकर कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि वो सलमान खान (Salman Khan) के साथ प्रेम की शादी नाम की मूवी बनाएंगे लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म होल्ड पर चली गई है। इसे शुरू करने से पहले सूरज बड़जात्या सोनी लिव ऐप के लिए एक वेब सीरीज बनाएंगे।

Sooraj Barjatya Ott Debut

Sooraj Barjatya Ott Debut

Sooraj Barjatya to do OTT debut: कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद से ही लगातार भारतीय सिनेमा के बड़े-बड़े निर्देशक ओटीटी का रुख कर रहे हैं। अब तक कई बड़े निर्देशक ओटीटी पर कदम रख चुके हैं और अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ने जा रहा है। ताजा खबरों की मानें तो राजश्री बैनर के मालिक सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने ओटीटी पर कदम जमाने का मन बनाया है और जल्द ही सोनी लिव के लिए एक पारिवारिक वेब सीरीज बनाएंगे। सूरज बड़जात्या अपनी पारिवारिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिस कारण उन्होंने एक ऐसी वेब सीरीज दर्शकों के सामने पेश करे का फैसला लिया है, जिसमें भारतीय समाज की झलक देखने को मिले।

सूरज बड़जात्या के फैसले की वजह से ठंडे बस्ते में जाएगी सलमान खान की प्रेम की शादी

कुछ वक्त पहले ऐसा सुनने में आया था कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने अपने फेवरेट एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के साथ प्रेम की शादी नाम की मूवी बनाने का मन बनाया है। सलमान खान को इस फिल्म का आइडिया भी पसंद आया था। अगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की मूवी प्रेम की शादी ठंडे बस्ते में चली गई है। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या पहले सोनी लिव के साथ अपनी वेब सीरीज पूरी करेंगे, जिसके बाद वो सलमान खान की फिल्म का रुख करेंगे।

करण जौहर की द बुल में बिजी हैं सलमान खान

अगर सूरज बड़जात्या इन दिनों अपनी डेब्यू वेब सीरीज में बिजी हैं तो सलमान खान भी इन दिनों करण जौहर की द बुल में बिजी हैं। इस फिल्म का निर्माण बहुत बड़े स्तर पर किया जा रहा है। इस फिल्म का डायरेक्शन विष्णु वर्धन करेंगे, जिन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शेरशाह बनाई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited