Student Of The Year 3: अलाया एफ और शनाया कपूर के हाथ लगी करण जौहर की फिल्म !! Reema Maya करेंगी डायरेक्ट

Alaya F-Shanaya Kapoor in Student Of The Year 3: करण जौहर ने अपने बैनर तले अब फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के तीसरे पार्ट को बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस फिल्म के लिए निर्माताओं ने अलाया एफ और शनाया कपूर को फाइनल किया है। लीड एक्टर का नाम अभी सामने नहीं आया है।

Alaya F and Shanaya Kapoor in SOTY 3

Alaya F-Shanaya Kapoor in Student Of The Year 3: करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद फिल्म की दूसरी किस्त यानी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को देखा गया था। पहली फिल्म के मुकाबले दूसरा पार्ट लोगों को थोड़ा कम पसंद आया था। अब मेकर्स इसके पार्ट को बनाने की प्लानिंग में हैं। हैरानी की बात यह है कि मेकर्स ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को वेब सीरीज में बदलना का फैसला किया है। इस सीरीज के लिए बॉलीवुड की दो हसीनाओं के नाम सामने आ रहे हैं।

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में हुई दो हसीनाओं की एंट्री

करण जौहर के बैनर तले बनने जा रही 'स्टूडेंट ऑफ द 3' को लेकर खबरें आ रही हैं कि मेकर्स ने इसमें अलाया एफ और शनाया कपूर को कास्ट करने का मन बनाया है। इस फिल्म को इंटरनेशनल फिल्मेकर रीमा माया डायरेक्ट करेंगी। मेकर्स ने अभी तक अलाया एफ और शनाया कपूर की एन्र्टी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही फिल्म की स्टारकास्ट से पर्दा उठाएंगे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो शनाया कपूर आने वाले दिनों में विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से डब्यू करने जा रही हैं। इससे पहले शनाया कपूर फिल्म 'बेधड़क' से डेब्यू करने जा रही थीं लेकिन इस फिल्म को अचानक बंद कर दिया गया। वहीं दूसरी अलाया एफ को फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा गया था, जो फ्लॉप रही थी।

End Of Feed