Dune 2 से लीक हुआ तब्बू का बोल्ड सीन, इंटरनेट पर वायरल हुई क्लिप
Tabu Bold Scene from Dune 2: तब्बू (Tabu) भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा हैं, जिन्हें दर्शक इन दिनों ड्यून 2 (Dune 2) में देख रहे हैं। तब्बू ने जब ड्यून जैसा प्रोजेक्ट साइन किया था तो फैंस खुश हो गए थे क्योंकि हर कोई तब्बू को हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में देखने के लिए उत्साहित था। हालांकि ड्यून 2 से इस वक्त तब्बू का एक बोल्ड क्लिप वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Tabu Bold Scene
Tabu Bold Scene from Dune 2: बॉलीवुड अदाकारा तब्बू अक्सर अपनी शानदार एक्टिंग के चलते खबरों में रहती हैं लेकिन इन दिनों वो अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट ड्यून 2 के चलते खबरों में छायी हुई हैं। ड्यून 2 से तब्बू को पूरी दुनिया में पहचान मिल रही है लेकिन ये लोकप्रियता उनके ही खिलाफ जाती दिख रही है। असल में किसी ने ड्यून 2 से एक क्लिप काटकर इंटरनेट पर वायरल कर दी है, जिसमें तब्बू बोल्ड सीन करती दिख रही है। तब्बू के डाईहार्ट फैंस तब्बू की ये क्लिप देखकर काफी नाराज हैं और बोल रहे हैं कि उन्हें इस तरह के सीन्स हॉलीवुड में जाकर करने की क्या जरूरत है, जबकि भारतीय फिल्मकार उनके लिए शानदार किरदार लिख रहे हैं।
तब्बू की एक क्लिप देखकर फैंन ने लिखा है, 'तब्बू जी आप ये करने के लिए विदेश गई हैं। आप इतनी अच्छी अदाकारा हैं, बॉलीवुड में अच्छी फिल्में करिए और हॉलीवुड में ऐसे सीन्स करने से बचिए।' दूसरे फैन ने लिखा है, 'तब्बू जी आपको बॉलीवुड में काम की कमी थी क्या जो विदेश में जाकर ऐसा काम कर रही हैं। आप हमारी नाक कटवा रही हैं, प्लीज ऐसे सीन्स न करिए।'
ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक क्लिप की वजह से तब्बू की सारी मेहनत पर पानी फिर गया है। तब्बू ने ड्यून 2 के लिए काफी मेहनत की है और जो दर्शक इसे पूरा देख रहे हैं वो तब्बू के काम की सराहना भी कर रहे हैं। तब्बू अपनी अच्छी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं और एक बार फिर से उन्होंने ये साबित किया है कि हिन्दी प्रोजेक्ट हो या फिर अंग्रेजी प्रोजेक्ट... वो हर भाषा में शानदार एक्टिंग कर सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Deva के लुक में फायर लगे Shahid Kapoor , गुंडागर्दी वाला अवतार देख फिल्म के लिए नहीं हो रहा वेट
Anjali Arora ने मारी हरियाणवी गानों में एंट्री, लटके-झटकों के आगे सपना चौधरी भी हुई फेल
100 Years Of Mohammed Rafi: मोहम्मद रफी के साथ गाना गाने से बचती थीं लता मंगेशकर? स्वरकोकिला ने जब बताई सच्चाई
'Maike Ke Ticket Kata Di Piya' के सेट पर Rani Chatterjee का ठंड से हुआ बुरा हाल, बोलीं, 'कड़ाके की सर्दी...'
'फालतू का एटीट्यूड अच्छा नहीं...'- जब बबीता जी की इस हरकत पर बिफर पड़े TMKOC के दिलीप जोशी, सरेआम लगाई थी फटकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited