The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज में हुई हाथीराम चौधरी उर्फ Jaideep Ahlawat की एंट्री, अब होगी बड़ी भिड़ंत

Jaideep Ahlawar to Enter in The Family Man 3: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक मनोज बाजपेयी की अपकमिंग सीरीज 'द फैमिली मैन 3' (The Family Man 3) में बॉलीवुड इंडस्ट्री के धांसू एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की एंट्री मेकर्स ने करा दी है। फिल्म में जयदीप के रोल की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Jaideep Ahlawat and Manoj Bajpayee

Jaideep Ahlawat and Manoj Bajpayee

Jaideep Ahlawar to Enter in The Family Man 3: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की सुपरहिट सीरीज 'द फैमिली मैन' को कल यानी 20 सितंबर के दिन 5 साल हो जाएंगे। इस सुपरहिट सीरीज का निर्देशन निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके ने किया था। फिल्म के पहले सीजन की सफलता के बाद मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट भी बनाया, जो लोगों द्वारा पसंद किया। 'द फैमिली मैन 2' 4 जून के दिन रिलीज हुई थी। दोनों पार्ट्स की सफलता के बाद अब मेकर्स ने 'द फैमिली मैन 3' (The Family Man 3) की शूटिंग शुरू कर दी है। तीसरे पार्ट को लेकर अब जो रिपोर्ट्स सामने आई है उसके मुताबिक इस सीरीज में बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की एंट्री होती नजर आ रही है। इस सीरीज में जयदीप अहलावत की एंट्री से उनके फैन्स बेहद खुश हैं।

'द फैमिली मैन 3' में हुई जयदीप अहलावत की एंट्री

बॉलीवुड हंगामा से जुड़े सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि 'द फैमिली मैन 3' में अब जयदीप अहलावत की एंट्री हो गई है। अभिनेता जल्द ही नागालैंड में फिल्म की स्टारकास्ट को ज्वाइन करेंगे। मेकर्स ने जयदीप अहलावत के करैक्टर की डिटेल्स अभी साझा नहीं की हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मेकर्स जयदीप अहलावत के किरदार की जानकारी शेयर करेंगे। बीते 4 सालों में जयदीप अहलावत ने लोगों के बीच अलग पहचान बनाई है।

जयदीप अहलावत की असली पहचान वेब सीरीज में 'पाताल लोक' में देखा गया था। इस सीरीज में अभिनेता ने इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का रोल निभाया था, जो लोगो के बीच आज भी फेमस है। जयदीप अहलावत ने 'एन एक्शन हीरो', 'जाने जान' और 'महाराज' जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। अब 'द फैमिली मैन 3' में जयदीप अहलावत और मनोज बाजपेयी की जोड़ी को देखने के लिए फैन्स बेकरार हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited