Panchayat 3 के बाद अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी The Family Man 3! मेकर्स ने अटकलों पर तोड़ी चुप्पी

The Family Man 3 Release Update: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3)' की रिलीज का फैंस को काफी समय से इंतजार है। सीरीज की रिलीज को लेकर नया अपडेट सानेन आया है। 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज में इस वजह से देरी हो रही है।

The Family Man 3 Release Update

Instagram

The Family Man 3 Release Update: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज लोगों को काफी पसंद आती हैं। अभी हाल ही में 'पंचायत 3' आज यानी 28 मई को रिलीज हो गई है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। 'पंचायत 3' के बाद फैंस और भी सीरीज का इंतजार है। प्राइम वीडियो की अपकमिंग वेब सीरीज में लिस्ट में मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का नाम भी शामिल है। 'द फैमिली मैन' के तीसरे पार्ट का फैंस को इंतजार है। इसी बीच 'द फैमिली मैन 3' को लेकर नया अपडेट सामने आया है। 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज को लेकर खबरें सामने आनी शुरू हो गई है। तो चलिए जानते हैं 'द फैमिली मैन 3' कब तक रिलीज हो सकती है।

'द फैमिली मैन 3' कब होगी रिलीज

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। 'पंचायत 3' की रिलीज के बाद माना जा रहा था कि 'द फैमिली मैन 3' भी जल्द रिलीज हो सकती है। अब इस सीरीज 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज को लेकर नया अपडेट सामने आया है। फिल्मी बीट की खबर के अनुसार अभी तक 'द फैमिली मैन 3' का काम पूरा नहीं हुआ है। जिसकी वजह से 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज में अभी टाइम लगने वाला है। मेकर्स सही समय पर 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज डेट का ऐलान कर देंगे। लेकिन आपको बता दें अभी तक 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज को लेकर कोई अधिकारिक खबर सामने नहीं है। पहले खबरें सामने आई थी कि सीरीज को साल 2025 में रिलीज किया जा सकता है।

'द फैमिली मैन' के पहले दोनों सीजन ने मचाया था धमाल

प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के पहले दोनों पार्ट्स को लोगों ने काफी पसंद किया था। 'द फैमिली मैन' के किरदारों को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं। अब देखना होगा 'द फैमिली मैन 3' लोगों को कितनी पसंद आने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited