TGIKS: Alia Bhatt ने कर दी Kapil Sharma की बोलती बंद, बताया Ranbir Kapoor की जासूसी कैसे करती हैं

TGIKS Season 2 Jigra Team : कपिल शर्मा ने कहा कि आलिया आपको क्या लगता है लड़कियां शादी से पहले ज्यादा जासूसी करती हैं या शादी के बाद, क्या आपने कभी रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) की जासूसी की? तब अभिनेत्री ने ये जवाब दिया

TGIKS Season 2 Jigra Team

TGIKS Season 2 Jigra Team

TGIKS Season 2 Jigra Team : फैंस का पसंदीदा शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ( The Great Indian Kapil Show 2) अपने दूसरे सीजन के साथ आ गया है। शो के मेहमान कोई और नहीं बल्कि 'जिगरा' की टीम रही। आलिया भट्ट( Alia Bhatt) , करण जौहर( Karan Johar) , वेदांत राणा( Vedang Rana) समेत पूरी टीम कपिल( Kapil Sharma) के साथ स्टेज पर मौजूद नजर आई। शो का पहला एपिसोड बीती रात, शनिवार को अपलोड़ हो चुका है जिसकी कुछ क्लिप्स अब वायरल हो रही है। कपिल के सेट पर आलिया भट्ट हो और कपिल शर्मा रणबीर कपूर के बारे में बात न करें ऐसा हो ही नहीं सकता। जब कपिल ने आलिया से पूछा कि क्या आप रणबीर की जासूसी कराती हैं, तब अभिनेत्री ने ये जवाब दिया

आलिया भट्ट 'जिगरा' के बाद स्पाइ फिल्म 'अल्फा' में नजर आने वाली है, यह आलिया कि दूसरी स्पाइ फिल्म है जिसमें वह एक जासूस के किरदार में होंगी। इससे पहले आलिया ने राजी में स्पाइ का रोल किया था। इसे बताते हुए कपिल शर्मा ने कहा कि आलिया आपको क्या लगता है लड़कियां शादी से पहले ज्यादा जासूसी करती हैं या शादी के बाद, क्या आपने कभी रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) की जासूसी की? इस मजेदार सवाल का जवाब देते हुए आलिया भट्ट ने कहा कि- 'मुझे कभी भी रणबीर कपूर की जासूसी करने की जरूरत नहीं पड़ी' । ये जवाब सुनकर सभी खुशी के मारे झूम उठे और आलिया-रणबीर के प्यार की तारीफ करने लगे।

बताते चले कि कपिल शर्मा एक दूसरे एपिसोड में 'देवरा' टीम नजर आने वाली है। फैंस पहली बार कपिल शर्मा के शो पर जूनियर एनटीआर को देखने के लिए बेताब हैं। बताते चले कि शो का एपिसोड हर शनिवार नेटफलिक्स पर रिलीज होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited