जल्द खत्म होगा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2', फिनाले में पोल डांस करते नजर आएंगे Varun Dhawan

कपिल शर्मा का फेमस शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ जल्द ही खत्म होने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार इस शो के फिनाले में बेबी जॉन की टीम शामिल होने वाली है। इस फिनाले के दौरान वरुण धवन पोल डांस करते हुए नजर आने वाले हैं।

The Great Indian Kapil Show 2

The Great Indian Kapil Show 2

कपिल शर्मा का फेमस शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ जल्द ही खत्म होने वाला है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार फिनाले में बेबी जॉन की टीम शामिल होने वाली है। इस साल इस सीजन में आलिया भट्ट, वेदांग रैना और करण जौहर सबसे पहले मेहमान बनकर आए थे। इस शो में करीना कपूर खान, रोहित शर्मा, कार्तिक आर्यन समेत कई स्टार्स भी नजर आए थे। आइए जानते हैं कि ये शो क्यों बंद होने वाला है।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन 21 सितंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर शूरू हुआ था। इस सीजन में कुल 13 एपिसोड थे। इस सीजन के 12 एपिसोड आ चुके हैं और अगले वीकेंड शो का 13वां एपिसोड होगा ये एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि इस एपिसोड में बेबी जॉन की टीम नजर आने वाली है। 13वें एपिसोड के बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की टीम ब्रेक लेने वाली है।

हमें ज्यादा काम करने की आदत है

ब्रेक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की पॉलिसी है। इस बात पर आर्चना ने कहा, "ब्रेक हम नहीं ले रहे हैं ब्रेक 'नेटफ्लिक्स ने लिया है।" इसपर राजीव ने कहा था-"हमें ज्यादा काम करने की आदत है, हम चाहते हैं कि नेटफ्लिक्स भी ऐसा करे।" हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो से एक प्रोमो रिलीज हुआ है। इस प्रोमो में बेबी जॉन के लीड एक्टर वरुण धवन पोल डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

बेबी जॉन की टीम होगी शामिल

बेबी जॉन की टीम में वरुण धवन, एटली, वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और डायरेक्टर कालसी दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और आने वाले एपिसोड का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited