TGIKS: Aamir Khan ने बेहद मशक्कत से शूट किया था 'पीके' का न्यूड सीन, कहा-जब रेडियो लगाकर भागने लगा ......

The Great Indian Kapil Show Aamir Khan : उन्होंने अपने करियर और लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से भी साझा किए। ​कपिल शर्मा( Kapil Sharm) ने उनसे पूछा की 'पीके' के न्यूड सीन शूट करते हुए उन्हें रेडियो के हिलने का डर नहीं लगा क्या?आमिर ने पीके फिल्म के न्यूड सीन को शूट करने का मजेदार किस्सा सुनाया।

The Great Indian Kapil Show Aamir Khan talk about PK Nude Shoot

The Great Indian Kapil Show Aamir Khan : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले आमिर खान( Aamir Khan) ने हाल ही में अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह किसी रीऐलिटी शो में नहीं जाते और न ही कोई अवॉर्ड अटेन्ड करते हैं। लेकिन इस बार वह कपिल शर्मा के शो में नजर आए , कल रात ऑनएयर हुए शो में आमिर खान ने कपिल शर्मा के साथ खूब सारी बाते की। उन्होंने अपने करियर और लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से भी साझा किए। आमिर ने पीके फिल्म के न्यूड सीन को शूट करने का मजेदार किस्सा सुनाया।

कपिल शर्मा( Kapil Sharm) ने उनसे पूछा की 'पीके' के न्यूड सीन शूट करते हुए उन्हें रेडियो के हिलने का डर नहीं लगा क्या? उन्होंने बताया कि- शूटिंग रेगिस्तान के बीच में कुछ ही लोगों की मौजूदगी में हुई। निर्देशक ने शूटिंग के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया। उन्होंने बताया कि जब तक उन्होंने चलना शुरू नहीं किया, तब तक सब कुछ ठीक था, लेकिन जब उन्होंने दौड़ना शुरू किया, तो यह वाकई अजीब हो गया।सीन में उन्हें जोश में दौड़ना था, लेकिन जब भी वह दौड़ने की कोशिश करते थे तो पेट की टोपी अपनी जगह से गिर जाती थी क्योंकि वह टेप से लगी होती थी। दो-तीन कोशिशें करने के बाद उन्होंने हिरानी को सीन खत्म करने के लिए कहा।

बाद में, रेडियो के बिना अपना परफेक्ट शॉट देने के लिए, उन्होंने पेट की टोपी को एक तरफ रख दिया और दौड़ पड़े। उन्होंने बताया कि उस सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें तब तक शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब तक उन्हें एहसास नहीं हुआ कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देना चाहते हैं।

End Of Feed