TGIKS: परिवार की सफलता पर छलके Bobby Deol की आंसू, Sunny Deol ने बहू को बताया भाग्यशाली
The Great Indian Kapil Show : स्टार्स ने अपने जीवन के कई राज बताए और हंसी मजाक करते हुए शो को दिलचस्प बनाया। जब कपिल ने उनके कामयाब होने का राज पूछा तो बॉबी देओल की आंखों में आंसू आ गए। शो काफी ईमोशनल हो गया। पढ़ें बॉबी-सनी ने क्या कहा

The Great Indian Kapil Show Bobby Deol-Sunny Deol
The Great Indian Kapil Show : भारतीयों का पसंदीदा शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इन दिनों ओटीटी पर धूम मचा रहा है। हाल ही में शो का लेटेस्ट एपिसोड रिलीज हुआ है, जिसमें बॉलीवुड के सुपरहिट भाइयों की जोड़ी नजर आई। अपने अंदाज से 2023 पर राज करने वाले सनी देओल ( Sunny Deol) और बॉबी देओल( Bobby Deol) ने कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) के साथ खूब सारी बातें की। स्टार्स ने अपने जीवन के कई राज बताए और हंसी मजाक करते हुए शो को दिलचस्प बनाया। जब कपिल ने उनके कामयाब होने का राज पूछा तो बॉबी देओल की आंखों में आंसू आ गए।
बॉबी देओल ने बताया कि कैसे, 2023 में सनी देओल की गदर रिलीज हुई, उसके बाद धर्मेंद्र( Dharmendra Deol) की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और फिर उनकी सुपरहिट फिल्म एनिमल रिलीज हुई। उनके शब्दों में, "मुझे खुशी है कि है कि भैया ने गदर देने के बाद 22 साल इंतजार किया। और एक ही साल में, पहले पापा की फिल्म रिलीज हुई, उन्हें जो रोल मिला, कोई और करता तो मजा ही नहीं आता।" फिर मेरी फिल्म आई, और वो भी सुपरहिट हो गई।"
सनी देओल ने आगे कहा कि , "कई साल हो गए, कुछ न कुछ होता रहा। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे थे, ऐसा नहीं है कि हम प्रयास नहीं कर रहे थे। बॉबी, मैं और पिता, हम सभी ने यह प्रयास किया और लेकिन जैसे ही मेरे बेटे की शादी हुई और हमारे घर में बेटी आई, चीजें अच्छी हो गईं।" यह सुनकर दर्शकों ने उनके लिए तालियां बजाईं। वहीं एनिमल की सफलता का श्रेय अपने फैंस को देते हुए बॉबी देओल की आंखों में आंसू आ गए और माहौल काफी भावुक हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा...'

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट की 1st Pic आई सामने, तुरंत देखें

'Mahabharat': आमिर खान ने शुरू किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, सिनेमाघरों में बड़े पर मचेगा कोहराम

60 साल के आमिर खान को 25 साल पुरानी दोस्त गौरी से हुई मोहब्बत, बोले 'सलमान-आमिर से मिलवा...'

Salman Khan की 'सिकंदर' को हिट होते हुए देखना चाहते हैं Aamir Khan, बोले 'मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited