TGIKS: कपिल शर्मा के शो में दिल के राज खोलेगी एवर्ग्रीन Rekha, बोली-'केबीसी का एक-एक डायलॉग है पता.....'

The Great Indian Kapil Show Guest Rekha: प्रोमो में देखा जा सकता है रेखा( Rekha) हमेशा की तरह सज-धजकर स्टेज पर आती है और अपनी अदाओं का जादू चलाती है। रेखा को शो में देखकर फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है।

The Great Indian Kapil Show Guest Rekha

The Great Indian Kapil Show Guest Rekha: छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक सबका फेवरेट कॉमेडी शो 'दि ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने सीजन 2 के साथ धमाल मचा रहा है। कल रात के एपिसोड में जहां 90 के दशक की तीन जाने-माने सितारों ने अपनी एंट्री से माहौल को मजेदार बना दिया। वहीं शो खत्म होते होते आने वाले अगले मेहमान को फैंस ने और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया। ये आने वाला मेहमान कोई और नहीं बल्कि सबकी फेवरेट और सदाबहार एक्ट्रेस रेखा( Rekha) है। जी हाँ रेखा( Kapil Sharma New Guest Rekha) कपिल के शो की नई मेहमान बनने वाली है

कल रात नेटफ्लिक्स पर 'दि ग्रेट इंडियन कपिल शो' का 11वां एपिसोड आया, जिसमें 90 के दशक के स्टार्स गोविंदा( Govinda) , चंकी पांडे( Chunky Pandey) और शक्ति कपूर ( Shakti Kapoor) साथ नजर आए। जैसे ही शो खत्म हुआ नए मेहमान का प्रोमो भी सामने आ गया। इस प्रोमो को देखकर लोग बहुत ही ज्यादा उत्साहित हो गए क्योंकि लंबे समय बाद सबकी फेवरेट अभिनेत्री रेखा किसी शो में नजर आने वाली है। कपिल शर्मा के शो की अगली मेहमान होगी सबकी फेवरेट 'रेखा'। शो का प्रोमो अभी रिलीज नहीं किया गया है बल्कि पिछले एपिसोड के साथ ही दिखाया गया है।

प्रोमो में देखा जा सकता है रेखा( Rekha) हमेशा की तरह सज-धजकर स्टेज पर आती है और अपनी अदाओं का जादू चलाती है। रेखा को शो में देखकर फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है। वहीं कपिल शर्म उन्हें अमिताभ बच्चन के शो का एक किस्सा सुनाते है, जिसे बताने से पहले ही रेखा उसका जवाब दे देती है। बदले में एक्ट्रेस कहती है कि मुझसे पूछिए, मुझे उस शो का हर डायलॉग याद है। इस कमेन्ट को सुनकर यही लगता है कि वह बिग बी के हर एपिसोड को बड़े ध्यान से देखती हैं।

End Of Feed