Ranbir Kapoor ने सुनाया पापा Rishi Kapoor का मजेदार किस्सा, कहा- उन्होंने मुझे चप्पल पहनने पर....

TGIKS Ranbir Kapoor talk about Childhood Memory: रणबीर कपूर ने शो में दिवंगत पिता ऋषि कपूर( Rishi Kapoor) के बारे में कई किस्से साझा किए। एनिमल स्टार ने बताया कि उनके पिता ने एक बार खूब पिटाई की थी। हालांकि, वह केवल उन्हीं को डांटता था जिससे वह प्यार करता था।

TGIKS Ranbir Kapoor talk about Childhood Memory

TGIKS Ranbir Kapoor talk about Childhood Memory

TGIKS Ranbir Kapoor talk about Childhood Memory: इंडिया का सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो कपिल शर्मा शो कल रात शुरू हो गया है। लंबे समय से कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और पूरी टीम को एक साथ देखने के लिए फैंस बेताब थे। कल शनिवार को नेटफ्लिक्स पर शो का पहला एपिसोड रिलीज हो गया है। इस एपिसोड में सबसे पहले मेहमान कपूर खानदान है। शो में रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और नीतू कपूर( Neetu Kapoor) आए उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में कई मजेदार किस्से साझा किए।

रणबीर कपूर ने शो में दिवंगत पिता ऋषि कपूर( Rishi Kapoor) के बारे में कई किस्से साझा किए। एनिमल स्टार ने बताया कि उनके पिता ने एक बार खूब पिटाई की थी। नीतू कपूर ने बताया, आजकल वह जिन लोगों से मिलती हैं उनमें से अधिकांश के पास दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से हैं। रणबीर कपूर ने तुरंत कहा कि वह कुछ लोगों पर चिल्लाए भी। रणबीर ने कहा, ''80% तो ये भी होगा वो उन लोगों पर चिल्लाया होगा।'' हालांकि, वह केवल उन्हीं को डांटता था जिससे वह प्यार करता था।

इसे शेयर करते हुए एनिमल एक्टर ने एक घटना बताई जब उनके पिता ने उनकी पिटाई की थी। यह सुनकर मम्मा कपूर हैरान रह गईं और जैसे ही रणबीर कपूर ने कहा, "मुझे एक बार ज़ोर के पड़ी थी," नीतू कपूर ने हैरानी से पूछा उन्होंने फिर से पुष्टि की, "पड़ी थी?" घटना के बारे में बताते हुए रणबीर कपूर ने कहा, ''आरके स्टूडियो में दिवाली की पूजा थी और पापा बहुत धार्मिक थे। मुझे लगता है कि मैं 8 या 9 साल का था और मैंने जूते पहनकर मंदिर के अंदर कदम रखा था और उन्होंने मेरे सिर पर मारा।

अर्चना पूरन सिंह रणबीर से पूछती हैं कि क्या उन्हें उनकी मां ने कभी पीटा है, मम्मी से नहीं पड़ी?” अभिनेता आगे बताते हैं, “हैंगर से पड़ी हैं। मम्मी मुझे बाथरूम में बंद कर देती थीं।” उनकी माँ ने स्पष्ट करते हुए कहा, “मैं उसे अंदर जाने और दरवाजा बंद करने के लिए कहती थी। मेरे ऐसा कहते ही वह यह सोचकर रोने लगता था कि अब कुछ होने वाला है और वह डर जाता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited