The Great Indian Kapil Show 2 इस दिन देगा दर्शकों बीच दस्तक, अब 'शनिवार को फनीवार' करेंगे कॉमेडियन्स

The Great Indian Kapil Show 2 Promo: दी ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो अपने दूसरे सीजन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला है। इस बीच शो मेकर्स ने सीजन 2 का प्रोमो शेयर किया जो काफी मजेदार हैं। फिर वही टीम और एंटरटेन्मेंट के साथ कपिल वापसी करने जा रहे हैं।

The Great Indian Kapil Show 2 Promo

The Great Indian Kapil Show 2 Promo: कॉमेडियन कपिल शर्मा का रियलिटी शो दी ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा अपने सीजन 2 के साथ वापसी करने वाला है। शो के दूसरे सीजन के लिए शूटिंग चल रही है और मेकर्स इस बार और भी धमाके के साथ दर्शकों के बीच आने वाले हैं। पिछला सीजन हिट होने के बाद ही मेकर्स ने दूसरे सीजन की तैयारी शुरू की अब फैंस को शो कर रिलीज होने का और इंतजार नहीं किया जा रहा। दर्शकों की उत्सुकता देखते हुए मेकर्स ने सीजन 2 का प्रोमो शेयर किया है जो काफी मजेदार है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए शो का प्रोमो -

दी ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 2 (The Great Indian Kapil Sharma Show) के प्रोमो में देखने को मिला कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी टीम को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सुबह से 10 डोसे खा चुके हो। क्या किसी को कोई आइडिया आया है दिमाग में? वहीं दूसरी तरफ अर्चना पूरन सिंह कहती हैं कि जब भी हर शनिवार एपिसोड आए वो बहुत फनी होना चाहिए। जिसके जवाब में कपिल शो को टैग लाइन देते हैं लोगों को कहना चाहिए कि यह शनिवार नहीं बल्कि फनीवार है।

कीकू शारदा ने कहा शनिवार = फनीवार, फिर क्या शो फनीवार बन जाएगा। कृष्णा ने कहा, "यह फनीवार देखिए हमारा फनीवार फनीवार। फिर सुनील ग्रोवर मजाक को और मजेदार बनाते हुए कहते हैं कि "इस फनीवार फनीवार के लिए सभी को बधाई। बता दें शो का पहले एपिसोड 21 सितंबर को नेटफलिक्स पर ऑन एयर होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो में पहले बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियाँ नजर आएंगी। वहीं कल 10 सितंबर को शो के सेट पर देवरा फिल्म की स्टारकास्ट पहुंची थी।

End Of Feed