The Roshans: इस दिन रिलीज होगी रोशन खानदान की डॉक्यूमेंट्री, नए पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की बेताबी
The Roshans Release Date: आज नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल ने 'द रोशन्स' का नया पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही बैकग्राउंड में उनके दादा दिवंगत रोशन लाल नागरथ की तस्वीर भी है ।
The Roshans Release Date
The Roshans Release Date: बॉलीवुड इंडस्ट्री का नामी परिवार रोशन अपनी फिल्मों से हिन्दी सिनेमा में अलग छाप छोड़ चुका है। पीढ़ी दर पीढ़ी इस परिवार ने बॉलीवुड में अपना कभी न खत्म होने वाला सहयोग दिया है। रोशन परिवार की इस विरासत को सबके सामने लाने के लिए नेटफ्लिक्स पर 'द रोशन्स' डॉक्युमेंट्री आ रही है। कुछ महीने पहले नेटफ्लिक्स ने इस डॉक्यूमेंट्री का ऐलान किया था। अब इससे जुड़ी नई अपडेट सामने आई है। हाल ही में नेटफलिक्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है और रिलीज डेट से पर्दा हटाया है।
आज नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल ने 'द रोशन्स' का नया पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में ऋतिक रोशन( Hrithik Roshan) , राकेश रोशन( Rakesh Roshan) और राजेश रोशन ( Rajesh Roshan) एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही बैकग्राउंड में उनके दादा दिवंगत रोशन लाल नागरथ की तस्वीर भी है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है लाइट्स, कैमरा, परिवार, म्यूज़िक, फ़िल्मों और विरासत को परिभाषित करने वाले बंधन के जरिए द रोशन्स की दुनिया में गोता लगाएं। 17 जनवरी को आने वाली सीरीज द रोशन्स को सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर देखें। इस घोषणा ने फैंस के उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया है। जो लोग सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है।
इस सीरीज का निर्माण शशि रंजन( Shashi Ranjan) ने राकेश रोशन के सहयोग से किया है। डॉक्युमेंट्री में रोशन परिवार के इतिहासिक करियर और सिनेमा में उनके योगदान को दिखाया गया है और इससे जुड़े इंटरव्यू सीरीज में जोड़े गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Pavitra Punia का जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहते थे एजाज खान? दावों पर अब एक्टर ने उगला सच
Oscar 2025 से बाहर हुई 'लापता लेडीज', Aamir Khan की टीम ने बयान जारी कर जताया दुख
Bigg Boss: हिना और सिद्धार्थ से भी ज्यादा महंगी कंटेस्टेंट निकली थी ये हसीना, तीन दिन के वसूले थे 2.5 करोड़
Dipika Kakar 4 साल बाद TV पर धाकड़ वापसी के लिए हैं तैयार, शुरू की नए प्रोजेक्ट की शूटिंग
Urfi Javed को प्रत्युषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड ने कहा 'कार्टून', एक्ट्रेस बोलीं- तुम्हारे लिए जेल बेहतर है...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited