The Roshans: इस दिन रिलीज होगी रोशन खानदान की डॉक्यूमेंट्री, नए पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की बेताबी

The Roshans Release Date: आज नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल ने 'द रोशन्स' का नया पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही बैकग्राउंड में उनके दादा दिवंगत रोशन लाल नागरथ की तस्वीर भी है ।

The Roshans Release Date

The Roshans Release Date: बॉलीवुड इंडस्ट्री का नामी परिवार रोशन अपनी फिल्मों से हिन्दी सिनेमा में अलग छाप छोड़ चुका है। पीढ़ी दर पीढ़ी इस परिवार ने बॉलीवुड में अपना कभी न खत्म होने वाला सहयोग दिया है। रोशन परिवार की इस विरासत को सबके सामने लाने के लिए नेटफ्लिक्स पर 'द रोशन्स' डॉक्युमेंट्री आ रही है। कुछ महीने पहले नेटफ्लिक्स ने इस डॉक्यूमेंट्री का ऐलान किया था। अब इससे जुड़ी नई अपडेट सामने आई है। हाल ही में नेटफलिक्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है और रिलीज डेट से पर्दा हटाया है।

आज नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल ने 'द रोशन्स' का नया पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में ऋतिक रोशन( Hrithik Roshan) , राकेश रोशन( Rakesh Roshan) और राजेश रोशन ( Rajesh Roshan) एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही बैकग्राउंड में उनके दादा दिवंगत रोशन लाल नागरथ की तस्वीर भी है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है लाइट्स, कैमरा, परिवार, म्यूज़िक, फ़िल्मों और विरासत को परिभाषित करने वाले बंधन के जरिए द रोशन्स की दुनिया में गोता लगाएं। 17 जनवरी को आने वाली सीरीज द रोशन्स को सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर देखें। इस घोषणा ने फैंस के उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया है। जो लोग सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है।

इस सीरीज का निर्माण शशि रंजन( Shashi Ranjan) ने राकेश रोशन के सहयोग से किया है। डॉक्युमेंट्री में रोशन परिवार के इतिहासिक करियर और सिनेमा में उनके योगदान को दिखाया गया है और इससे जुड़े इंटरव्यू सीरीज में जोड़े गए हैं।

End Of Feed