The Roshans Trailer: नागरथ से कैसे हुआ ऋतिक रोशन का सरनेम रोशन? 17 जनवरी को खुलेंगे परिवार के सभी राज

The Roshans Trailer: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का परिवार 50 सालों से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री को सेवाएं दे रहा है। इन 50 सालों में इस परिवार ने काफी कुछ देखा और सहा, जिसके बारे में दर्शकों को जल्द ही नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स में जानने को मिलेगा।

The Roshans

The Roshans Trailer: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के परिवार पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोशन्स 17 जनवरी के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। नेटफ्लिक्स ने कुछ देर पहले ही द रोशन्स का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस ट्रेलर में शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे सितारे भी दिखाई दे रहे हैं। रोशन परिवार का सफर लगभग 70 साल पहले बॉलीवुड में शुरू हुआ था जब ऋतिक रोश के दादा एक नामी संगीतकार हुआ करते थे। 70 सालों के इस सफर में रोशन परिवार ने किन-किन चुनौतियों का सामना किया और उन चुनौतियों से कैसे आगे बढ़ा, ये सभी नेटफ्लिक्स की सीरीज द रोशन्स में दिखाया जाएगा।

द रोशन्स का ट्रेलर:

रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों ने दिए 4 बड़े कलाकार

द रोशन्स के ट्रेलर में दिखाया गया है कि ऐसा बहुत कम होता है कि एक परिवार में जितने लोग हैं, वो सभी बड़े कलाकार बने हो। रोशन परिवार ने ये अजूबा करते दिखाया है और तीन पीढ़ियों में चार बड़े स्टार दिए हैं, जिन्होंने एक्टिंग, संगीत और डायरेक्शन के क्षेत्र में झंडे गाड़े हैं। आशा भोंसले खुद इस बात को ट्रेलर में बोलती दिखाई दे रही हैं कि इंडस्ट्री में ऐसे बहुत कम परिवार हैं, जिन्होंने ये कमाल किया हो।

2000 के बाद पैदा हुए अकेले सुपरस्टार हैं ऋतिक रोशन

90 के दशक तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने कई सारे सुपरस्टार लोगों को दिए लेकिन 2000 के बाद सिर्फ ऋतिक रोशन ही सुपरस्टार का खिताब अपने नाम कर पाए हैं। उनके बाद आए कई कलाकार नामी एक्टर हुए लेकिन सुपरस्टार का ताज किसी के भी सिर पर नहीं सज पाया है। ऋतिक रोशन के अंदर पिछली दो पीढ़ियों ने वो कौन से गुण भरे कि वो ये कमाल करके दिखा पाए, यह जानने के लिए दर्शकों को 17 जनवरी तक का इंतजार करना होगा।

End Of Feed