Tiger डॉक्यूमेंट्री में Priyanka Chopra ने चलाया अपनी आवाज का जादू, 'अंबा बाघिन' के कहानी सुनाने के लिए इस दिन आ रही है फिल्म
Tiger Documentary Release Date: फिल्म के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा, “मुझे इस अविश्वसनीय कहानी में अपनी आवाज देने और इस फिल्म के माध्यम से जंगलों की खोज करने में बहुत मजा आया।
Tiger Documentary Release Date
Tiger Documentary Release Date: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा( Priyanka Chopra) ने हाल ही में अपने आगामी प्रोजेक्ट टाइगर की रिलीज डेट की घोषणा की। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा किया जिसमें एक बाघिन और एक शावक नजर आ रहे हैं। पोस्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा ने इस वन्यजीव पर बनी डॉकउमेन्टरी की मुख्य पात्र अंबा नाम की बाघिन की कहानी बताने के लिए अपनी आवाज दी है। उनकी पोस्ट से पता चला कि टाइगर "एक ऐसी कहानी है जो जंगल को पकड़ती है और उसके भीतर होने वाली हर चीज को सामने लाती है।"
प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "'टाइगर'... एक ऐसी कहानी जो जंगल को पकड़ती है और उसके भीतर होने वाली हर चीज को सामने लाती है - प्यार, संघर्ष, भूख, अस्तित्व और बहुत कुछ की कहानियां। भारत के हलचल भरे जंगलों में, जहां बड़े और छोटे, डरपोक और राजसी जीव घूमते हैं, वहाँ अंबा है - एक कालातीत विरासत वाला बाघ। वह अपने शावकों की इतने प्यार से देखभाल करती है कि माँ और बच्चे के बीच का खूबसूरत रिश्ता इतने शानदार ढंग से चमकता है।
बता दें कि डॉक्यूमेंट्री को 8 साल से अधिक समय में शूट किया गया था। फिल्म के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा, “मुझे इस अविश्वसनीय कहानी में अपनी आवाज देने और इस फिल्म के माध्यम से जंगलों की खोज करने में बहुत मजा आया। मैं आप सभी के हमारे साथ जंगल का आनंद लेने का इंतज़ार नहीं कर सकता। फैंस भी प्रियंका की इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि टाइगर 22 अप्रैल को डिज़्नी नेचर पर रिलीज होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited