Times Now Nav Bharat Year Ender 2023: साल भर OTT पर रही Aarya 3 सहित इन वेबसीरीज की धाक, दर्शक भी बने हुए हैं मुरीद

Times Now Nav Bharat Year Ender 2023: इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म और वेब सीरीज ने खूब धमाल मचाया। आज हम आपको इस साल की बेस्ट वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिसे अगर आपने नहीं देखा तो आज ही देख डालें।

Best Web Series 2023

Best Web Series 2023 (credit pic: instagram)

Times Now Nav Bharat Year Ender 2023: ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दर्शकों को कंटेंट के लिए नया आयाम दिया है। इस साल ओटीटी प्लटेफॉर्म पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम हुई है। इस साल कई ऐसी हिट वेब सीरीज रही जिसकी दमदार कहानियों ने दर्शकों के दिल में अपनी अलग छाप छोड़ी है। इस साल के आखिरी महीने में हम आपको बेस्ट वेब सीरीज का नाम बता रहे हैं जिसे अपने नहीं देखा है तो अभी के अभी देख डालें। इस लिस्ट में सुष्मिता सेना की आर्या से लेकर आदित्य रॉय कपूर की द नाइट मैनेजर तक शामिल है।

आर्या (Aarya)

सुष्मिता सेन की आर्या के तीन सीजन अभी तक रिलीज हो चुके हैं। तीनों सीजन में एक्ट्रेस का काम काबिल तारीफ हैं। इस सीरीज में सुष्मिता दमदार एक्शन सीन्स करते हुए नजर आई थीं। आर्या का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। आप इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं।

द नाइट मैनेजर (The Knight Manager)

आदित्य रॉय कपूर की न नाइट मैनेजर के दोनों सीजन धमाकेदार है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में सस्पेंस का भरपूर डोज है। सीरीज में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स हैं। इस सीरीज के दोनों सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। ये वेब सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर है। सीरीज में आदित्य के साथ अनिल कपूर, शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम और शाश्वत चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं।

द फ्रीलांसर (The Freelancer)

मोहित रैना की द फ्रीलांसर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। सीरीज को दो पार्ट्स में रिलीज किया गया है। सीरीज की कहानी आईएसएस के चुंगल में फंसी मोहित रैना की बेटी को भारत वापस लाने की है। द फ्रीलांसर में मोहित के साथ अनुपम खेर और कश्मीरा परदेसी मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज के पहले पार्ट में 4 एपिसोड हैं और दूसरे पार्ट में तीन एपिसोड है। आप इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

बंबई मेरी जान (Bambai Meri Jaan)

बंबई मेरी जान में मुंबई अंडरवर्ल्ड की कहानी को दिखाया गया है। इस सीरीज में केक मेनन, अविनाश तिवारी, अमायरा दस्तूर, कृतिका कामरा समेत कई कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। बंबई मेरी जान एक इंटेंस क्राइम ड्रामा है जिसमें 10 एपिसोड है। सीरीज की कहानी बाप- बेटे पर आधारित है। आप इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

मेड इन हेवन (Made In Heaven)

मेड इन हेवन के दोनों सीजन सक्सेफुल रहे। मेड इन हेवन में शोभिता धुलीपाला,अर्जुन माथुर,जिम सरभ,कल्कि कोचलिन,शशांक अरोड़ा,मोना सिंह,शिवानी रघुवंशी ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। ये एक रोमांस ड्रामा सीरीज है। दोनों पार्ट्स की कहानी एक- दूसरे से जुड़ी हुई है। आप इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited