होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Parveen Babi की बायोपिक के लिए Triptii Dimri हुईं फाइनल !! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सीरीज

Triptii Dimri Final for Parveen Babi's Biopic: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एंटरटेनमेंट की दुनिया से अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक तृप्ति डिमरी को दिवंगत अदाकारा परवीन बॉबी की बायोपिक ऑफर हुई है। इस बायोपिक को एक सीरीज के तौर पर बनाया जाएगा।

Triptii Dimri Final for Parveen Babi's BiopicTriptii Dimri Final for Parveen Babi's BiopicTriptii Dimri Final for Parveen Babi's Biopic
Triptii Dimri Final for Parveen Babi's Biopic

Triptii Dimri Final for Parveen Babi's Biopic: तृप्ति डिमरी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की डिमांडिंग एक्ट्रेस बन गई हैं। कुछ महीनों पहले तृप्ति डिमरी को कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी मूवी 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। 'भूल भुलैया 3' की सफलता के बाद से ही तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) को एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स ऑफर हो रहे हैं। ऐसे में अब जो रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं उनके मुताबिक तृप्ति डिमरी को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक रहीं परवीन बॉबी (Parveen Babi) की बायोपिक ऑफर हुई है।

परवीन बॉबी की बायोपिक में दिखेगी तृप्ति डिमरी!

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक तृप्ति डिमरी को दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बॉबी की बायोपिक सीरीज ऑफर हुई है। इस सीरीज में तृप्ति डिमरी को परवीन बॉबी के रोल में देखा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स जल्द इस मूवी के प्रोडक्शन पर काम शुरू करने वाला है। इसका निर्देशन 'द स्काई इज पिंक' फेम शोनाली बोस द्वारा किया जाएगा। पोर्टल के अनुसार निर्माताओं ने तृप्ति की डेट्स भी लॉक कर ली है। शोनाली बोस और उनकी टीम इस प्रोजेक्ट पर जल्द से जल्द काम शुरू करने के लिए बेताब हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी की इस साल रोमांटिक ड्रामा 'धड़क 2' रिलीज होगी। इस मूवी में सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। यह मूवी 22 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इस मूवी के अलावा तृप्ति के पास शाहिद कपूर की एक मूवी भी है, जिसका निर्देशन विशाल भारद्वाज करेंगे।

End Of Feed