Amazon Prime Video ने खरीदी Baby John, जल्द होगी OTT पर रिलीज
Baby John OTT Release Date: क्रिसमस 2024 के मौके पर दर्शकों के सामने आई वरुण धवन की बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल हुआ था, जिसके बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नहीं खरीद रहे थे। ताजा खबरों के अनुसार बेबी जॉन के मेकर्स ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हाथ मिला लिया है और जल्द ही दर्शक इसे घर बैठकर देख पाएंगे।
Baby John on Amazon
Baby John OTT Release Date: अभिनेता वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे एटली के बैनर तले बनाया गया था। फिल्म बेबी जॉन की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस बहुत ही खराब रही है। बेबी जॉन की परफॉर्मेंस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि क्रिसमस के मौके पर आई यह फिल्म केवल 3 दिनों में उतरने लगी थी और थिएटर मालिकों ने इसकी स्क्रीन्स पुष्पा 2 और मार्को को देना शुरू कर दी थीं। बेबी जॉन की खराब परफॉर्मेंस का नतीजा यह हुआ कि इसे ओटीटी प्लेयर्स ने खरीदने से मना कर दिया। हालांकि अब बेबी जॉन को अब अमेजन प्राइम वीडियो का साथ मिल चुका है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी बेबी जॉन
अगर नेटवर्क 18 की खबर की मानें तो वरुण धवन की बेबी जॉन को अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिया है। वरुण धवन की मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो फरवरी के अंत में या मार्च की शुरुआत में रिलीज करेगा। किसी भी फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज के लगभग 2 महीने के बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाता है। बेबी जॉन के मेकर्स भी इसी फॉर्मूले को फॉलो करेंगे।
वरुण धवन की सबसे बड़ी एक्शन ड्रामा थी बेबी जॉन
अगर आपको बेबी जॉन के बारे में नहीं पता है तो बता दें कि यह वरुण धवन की सबसे बड़ी एक्शन मूवी थी, जिसे दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया। बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर आई जरूर लेकिन किसी प्रकार का धमाका नहीं कर पायी। खबरों की मानें तो वरुण धवन और एटली बेबी जॉन की खराब परफॉर्मेंस से काफी निराश हैं और इसके असफल होने का असली कारण तलाश कर रहे हैं। खैर मेकर्स ये कारण तलाश पाएं या नहीं लेकिन इतना पक्का है कि जल्द ही दर्शक इसे ओटीटी पर देख पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Sikandar Trailer की रिलीज डेट हुई लीक, इंडिया-पाकिस्तान के बीच झटका देंगे सलमान खान
Anupama: राजन शाही का 'पालतू' कहे जाने पर शिवम खजुरिया ने तोड़ी चुप्पी, तैश में आकर खोली सेट की पोल
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप से पहले रजत के बच्चे को जन्म देगी सवी, अपनी ही बेटी की बलि चढ़ाएगी आशका
Priyanka Chopra पहली बार पति निक जोनस संग फिल्म में आएंगी नजर, टोरंटो में शुरू हुई शूटिंग
बॉर्डर 2 की तैयारियों में जुटे वरुण धवन, बेबी जॉन के गम से निकले बाहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited