जॉन अब्राहम स्टारर 'Vedaa' की ऑनलाइन रिलीज डेट आई सामने, 10 अक्टूबर को इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम
John Abraham's Vedaa OTT Release: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) और शार्वरी की कुछ दिनों पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'वेदा' (Vedaa) की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डेट सामने आ गई है। जानिए जॉन अब्राहम की यह एक्शन थ्रिलर अब किस दिन और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।
John Abraham's Vedaa OTT Release: साल 2024 में 15 अगस्त के दिन तीन बड़ी-बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिला था। इनमें से एक बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) की 'वेदा' (Vedaa) भी थी। जिन-जिन लोगों ने सिनेमाघरों में जाकर ये फिल्म देखी थी उन सभी ने इसी अच्छे रिव्यू दिए थे। ऑडियंस की ओर से तारीफ मिलने के बाद भी फिल्म 'वेदा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। निर्माताओं की उम्मीद थी कि फिल्म 'वेदा' अच्छा कलेक्शन करने में सफल रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अब निर्माताओं ने जॉन अब्राहम स्टारर को ऑनलाइन स्ट्रीम कराने के लिए तारीख चुन ली है। आइए जानें यह मूवी किस दिन और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी?
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जॉन अब्राहम स्टारर 'वेदा' को ऑनलाइन स्ट्रीम डेट जारी कर दी है। फिल्म से जुड़ा एक वीडियो जारी करते हुए बताया गया है कि वेदा का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर कल यानी 10 अक्टूबर को होने जा रहा है। रिलीज डेट जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, 'न्याय की इस लड़ाई में वो रुकने वाली नहीं है।' जॉन अब्राहम के फैन्स भी 'वेदा' का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
'वेदा' का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था। फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ शार्वरी और तमन्ना भाटिया भी लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म में अभिषेक बनर्जी को लीड विलेन के रूप में देखा गया था। बताते चलें 'वेदा' के साथ 15 अगस्त के दिन अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर मूवी 'खेल खेल में' और श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' भी रिलीज हुई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited