VVKWWV OTT Release: यहां देख सकते हैं Rajkumar-Tripti Dimri की कॉमेडी फिल्म, इसी हफ्ते होने जा रही है स्ट्रीम

VVKWWV OTT Release: नेटफ्लिक्स( VVKWWV OTT Release) ने हाल ही में अपनी आगामी रिलीज के बारे में एक वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर उत्साह बढ़ा दिया है। ​​​​​​ क्लिप को शेयर करते हुए, नेटफ्लिक्स ने इसे कैप्शन दिया, बाप को, दादा को, भाई को, सबको बुलालो - यह वीकेंड एक फैमिली वाला वीकेंड होने वाला है।

VVKWWV OTT Release

VVKWWV OTT Release

VVKWWV OTT Release: पिछले महीने रिलीज हुई राजकुमार राव( Rajkumar Rao) और तृप्ति डिमरी( Tripti Dimri) की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ' जल्द हो ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। लंबे समय से फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं फैंस के लिए नेटफ्लिक्सने तोहफा दिया है। जी हाँ यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर अपलोड होने जा रही है। हाल ही में नेटफलिक्स ने अपने फैंस को यह खबर सुनाई है कि फिल्म 7 दिसम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी और इस वीकेंड पर दर्शक इसका मजा ले सकते हैं।

नेटफ्लिक्स( VVKWWV OTT Release) ने हाल ही में अपनी आगामी रिलीज के बारे में एक वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर उत्साह बढ़ा दिया है। 7 दिसंबर को विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के ओटीटी डेब्यू कर रही है, नेटफ्लिक्स पर इसे अपलोड किया जा रहा है। इस फिल्म के साथ-साथ, स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म ने आलिया भट्ट( Alia Bhatt) जिगरा ( Jigra) और साई पल्लवी( Sai Pallavi) की आमरन( Aamran) जैसी मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों की रिलीज की तारीखों का भी खुलासा किया, जिनमें से हर फिल्म की अपनी अलग प्रीमियर डेट है। इन फिल्मों की क्लिप्स से भरे इस वीडियो ने दर्शकों के लिए एक रोमांचक वीकेंड होने का वादा किया है। जिसे देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं।

क्लिप को शेयर करते हुए, नेटफ्लिक्स ने इसे कैप्शन दिया, बाप को, दादा को, भाई को, सबको बुलालो - यह वीकेंड एक फैमिली वाला वीकेंड होने वाला है। जिगरा, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, और बहुत कुछ आखिरकार घर आ रहा है। अगर आपने इन फिल्मों को थिएटर में मिस कर दिया वह नेटफ्लिक्स पर इसका मजा उठा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited