Vijay Verma ने IC 814: द कंधार हाईजैक की सक्सेस को बताया बॉक्स ऑफिस सुनामी, अनुभव सिन्हा को लेकर कही बड़ी बात

IC 814 The Kandahar Hijack: विजय वर्मा की वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। सीरीज में विजय वर्मा ने लीड रोल प्ले किया है। विजय ने सीरीज के सक्सेस पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने कहा, अगर सीरीज थिएटर में रिलीज होती तो बॉक्स ऑफिस सुनामी होती।

IC 814 The Kandahar Hijack (credit Pic: Instagram)

IC 814 The Kandahar Hijack: विजय वर्मा (Vijay Verma) की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' नेटफ्लिकिस पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज में विजय के साथ पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह और दीया मिर्जा समेत कई कलकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। सीरीज को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। सीरीज की कहानी 1999 हाईजैक पर आधारित है। सीरीज को लेकर काफी विवाद हुआ था। लेकिन अब सभी चीजें ठीक है। सीरीज में विजय वर्मा ने कैप्टन शरन देव की भूमिका निभाई है। विजय का कैरेक्टर कैप्टन देवी शरण से इंस्पायर है उन्होंने 1999 हाईजैक में अदम्य साहस का परिणाम दिया था। वेब सीरीज को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। ये भी पढ़ें- चेहरे पर किलो भर मेकअप करने से परहेज करती हैं ये हसीनाएं, नेचुरल ब्यूटी से चल रहा है सालों से करियर
विजय ने कहा अगर ये थिएटर में रिलीज होती तो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ जाती। एक्टर ने अनुभव सिन्हा को सीरीज के सुपरहिट होने पर बधाई दी। विजय ने अपनी फोटो शेयर की है। फोटो में विजय एयरफोर्स ऑफिसर के ड्रेस में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस के साथ पेयरअप किया है। एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज। एक्टर ने आईसी 814 द कंधार हाईजैक को बॉक्स ऑफिस सुनामी बताया है। इसी के साथ सीरीज को वर्ल्ड क्लास शो कहा है। एक्टर ने दर्शकों को भी शुक्रिया कहा है। इसी के साथ अनुभव सिन्हा को सुपरहिट सीरीज बनाने के लिए भी बधाई दी।
सीरीज को लेकर मचा था बवाल
आईसी 814 द कंधार हाईजैक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ थी। लोग इस सीरीज को बैन करने की मांग कर रहे थे। द कंधार हाईजैक में 2 आतंकवादियों के नाम शंकर और भोला दिखाने को लेकर विवाद हुआ था। बाद में सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंटे हेड को समन भेजा था। इसके बाद नेटफ्लिक्स ने सीरीज से दोनों नामों को बदला था।
End Of Feed