हीरो नहीं विलेन बनकर राजकुमार हिरानी की वेब सीरीज में धमाका करेंगे विक्रांत मेस्सी, लोगों ने कहा- रिटायरमेंट का क्या हुआ
Vikrant Massey Play Villain in Pritam Pedro: विक्रांत जल्द ही राजकुमार हिरानी की डेब्यू वेब सीरीज 'प्रीतम पेड्रो' में नजर आने वाले हैं। पहले विक्रांत को सीरीज में लीड रोल दिया गया था लेकिन अब खबर सामने आई है कि एक्टर ने अपना रोल रिजेक्ट कर दिया है ।
Vikrant Massey Became Villain in Pritam Pedro:
Vikrant Massey Became Villain in Pritam Pedro: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मेस्सी( Vikrant Massey) के लिए बीता साल शानदार रहा । एक के बाद एक फिल्मों से एक्टर ने अपना कमाल दिखा दिया। वेब शोज से लेकर थिएटर में आई फिल्मों तक सभी में विक्रांत को सराहना मिली। अब एक्टर की झोली में एक और प्रोजेक्ट जुड़ गया है। विक्रांत जल्द ही राजकुमार हिरानी की डेब्यू वेब सीरीज 'प्रीतम पेड्रो' में नजर आने वाले हैं। पहले विक्रांत को सीरीज में लीड रोल दिया गया था लेकिन अब खबर सामने आई है कि एक्टर ने अपना रोल रिजेक्ट कर दिया।
पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत मेस्सी( Vikrant Messy) ने राजकुमार हिरानी ( Rajkumar Hirani) के डेब्यू वेब शो प्रीतम पेड्रो में हीरो की भूमिका छोड़ दी है। हालांकि, अभिनेता ने विलेन का किरदार चुना है, शूटिंग शेड्यूल के दौरान उनकी उपलब्धता के कारण ऐसा हुआ। रिपोर्ट में कहा गया है, अस्थायी रूप से प्रीतम पेड्रो शीर्षक वाले इस शो में अब राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में होंगे। अब विक्रांत की जगह वीर वह किरदार निभाएंगे। इसी के साथ अभिनेता अरशद वारसी( Arshad Warsi) पेड्रो की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक अनुभवी पुलिस अधिकारी है जो जांच विधियों पर निर्भर करता है।
इस सीरीज से फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ओटीटी में अपना डेब्यू कर रहे हैं। और खास बात यह है कि फिल्म से उनके बेटे वीर हिरानी का भी डेब्यू हो रहा है। जैसे ही ये अपडेट सामने आई कि विक्रांत मेस्सी सीरीज में विलेन का किरदार कर रहे हैं तभी लोगों ने ये कॉमेंट करना शुरू कर दिया कि विक्रांत तो रिटायरमेंट लेने वाले थे उसका क्या हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
जेलर 2 का इस दिन होगा प्रोमो लॉन्च इवेंट? सोशल मीडिया पर बड़ा हिंट आया सामने
'रामायण' और 'लव एंड वॉर' खत्म करते ही इस मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे Ranbir Kapoor, 'एनिमल पार्क' हुई रेस से बाहर
Anushka Sharma के गुस्सैल बर्ताव को देख चढ़ा लोगों का पारा, बोले- 'पता नहीं किसी बात का घमंड है...'
Kartik Aaryan की 'आशिकी 3' से बाहर नहीं हुईं Triptii Dimri, अनुराग बसु ने इन अफवाहों पर लगाया पूर्णविराम
Mirchi Recharge Mornings: सुबह को शानदार बना देगा 'मिर्ची रिचार्ज मॉर्निंग्स' शो, ब्रह्माकुमारी बहन श्रेया रहेगी होस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited