BB OTT 3 के घर का नया बाहरवाला बना ये कंटेस्टेंट, बिग बॉस ने खेल डाला मास्टर स्ट्रोक
Big Boss OTT 3 New Baharwala of the House: निल कपूर का रियलिटी शो दर्शकों को बांधे रखने के लिए ड्रामा से भरपूर एपिसोड पेश कर रहा है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि एक बार फिर घर में नया बहरवाला चुना गया है। आइए इस रिपोर्ट को देखते हैं।
Big Boss OTT 3 New Baharwala of the House
Big Boss OTT 3 New Baharwala of the House: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है। हर पल घर के बदलते समीकरणों ने दर्शकों को शो से बंधा हुआ है। हालांकि धीरे-धीरे यह शो अब दर्शकों को बोर कर रहा है। लेकिन मेकर्स इंटरस्ट बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं। अनिल कपूर का रियलिटी शो दर्शकों को बांधे रखने के लिए ड्रामा से भरपूर एपिसोड पेश कर रहा है। अभी हाल ही में हमने शो में देखा की नए वाइल्ड कार्ड ने एंट्री मारी है। अब खबर आ रही है कि एक बार फिर घर में नया बहरवाला चुना गया है। आइए इस रिपोर्ट को देखते हैं।
बिग बॉस ने तीन मशहूर हस्तियों को 'बहारवाला' बनाकर बीबी घर के अंदर की गेम को बदल दिया है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! तीन प्रतियोगियों ने अब विशेष शक्ति अर्जित की है जो एलिमिनेशन प्रक्रिया में बड़ी भूमिका निभाएगी। द खबरी के रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर शौरी, अदनान शेख और विशाल पांडे 'बहारवाला' बन गए हैं। बड़े बदलाव के बाद, वे बीबी ओटीटी 3 के घर में बदलाव लाने के लिए अपनी विशेष शक्ति का उपयोग कर सकते हैं।
इसी के साथ यह भी बता दें कि चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से बाहर होने वाली नवीनतम प्रतियोगी है। उन्हें दर्शकों से सबसे कम वोट मिलने के कारण बाहर कर दिया गया। वायरल वड़ा पाव गर्ल को अरमान मलिक, विशाल पांडे, लव कटारिया और शिवानी कुमारी के साथ नामांकित किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited