Armaan Malik है रेपिस्ट, शादी भी झूठी है...., विशाल पांडे के दोस्त भाविन भानुशाली ने किया बड़ा खुलासा

Vishal Pandey's friend called Armaan a rapist: बिग बॉस ओटीटी 3 में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में हमने देखा कि अरमान मलिक का विशाल पर गुस्सा फूट पड़ता है और वह उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देता है। अब विशाल के दोस्त अरमान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आइए देखते हैं।

Vishal Pandey's friend called Armaan a rapist

Vishal Pandey's friend called Armaan a rapist

Vishal Pandey's friend called Armaan a rapist: अनिल कपूर का शो बिग बॉस ओटीटी 3 भी विवादों से घिरा हुआ है। घर में आए दिन नए नाटक देखने को मिलते हैं। अभी वीकेंड के वार पर हमने देखा की एविक्ट हुई पायल मलिक खुलासा करती है कि विशाल पांडे, कृतिका को गंदी नजर से देख रहा है। जिस पर विशाल अपना पक्ष रखता है और बोलता है कि उसने गलत तरीके से नहीं बोला था। हालांकि इसके बावजूद अरमान मलिक का विशाल पर गुस्सा फूट पड़ता है और वह उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देता है। इसके बाद विशाल के घरवालों से लेकर दोस्त सभी सपोर्ट में उतर आए हैं। अब विशाल के दोस्त भाविन भानुशाली ने अरमान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

अब जूम टीवी के साथ बातचित में विशाल पांडे के दोस्त भविन ने अरमान मलिक को लेकर बड़ा खुलासा किया है। भविन ने अरमान को क्रिमिनल बताया है। हम सअब उसे फेम दे रहे हैं जो देने की जरूरत नहीं है। वो आगे कहते हैं कि अरमान पर पॉस्को का एक्ट लगा है, वो रेपिस्ट है और एक रेपिस्ट घर के अंदर क्या कर रहा है। भविन आगे कहते हैं कि उसके बच्चे को पता चलना चाहिए की उसका बच्चा एक रेपिस्ट है, क्रिमिनल है। भविन पायल मलिक पर भी निशान साधते हुए कहता है कि उन्होंने शो में कहा "तेरी हथियार छोटा है" इसका कट मतलब है। पहले आप अपने को देखें।

बता दें कि विशाल को थप्पड़ मारने के बावजूद अरमान मलिक को घर से बेघर नहीं किया गया है। बल्कि उन्हें सजा के तौर पर पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है। अब देखना है कि वह कब घर से बेघर होते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited