Bigg Boss OTT 3: विशाल पांडे के पिता ने उड़ाई अरमान मलिक की धज्जियां, बेटे को रोता देख नहीं कंट्रोल कर पाए गुस्सा
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के नवीनतम प्रोमो में विशाल पांडे अपने माता-पिता को घर में प्रवेश करते देख फूट-फूट कर रो पड़े। विशाल पांडे के माता-पिता अरमान को देख अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए और सरेआम धज्जियां उड़ा दी। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Bigg Boss OTT 3
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 दर्शकों को घरवालों के झगड़े और बदलते माहौल के साथ उनकी स्क्रीन से बांधे हुए है। विशाल पांडे और अरमान मलिक का विवाद पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के नवीनतम ट्विस्ट में, जब वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान विशाल पांडे के माता-पिता ने सरप्राइज एंट्री की, तो घर में कुछ समय के लिए सब कुछ बदल गया। विशाल पांडे के माता-पिता अरमान को देख अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए और सरेआम धज्जियां उड़ा दी। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
जियो सिनेमा ने एक प्रोमो जारी किया, जिसमें विशाल अपने माता-पिता को देखकर रो पड़े, जिससे वहां मौजूद सभी लोग रो पड़े। प्रोमो की शुरुआत विशाल के रोने से होती है, जबकि उनके माता-पिता शो में प्रवेश करते हैं। अपने बेटे को टूटता देख उनकी मां भी रोने लगती हैं। वीडियो में विशाल के पिता कहते हैं, “विशाल प्लीज आपने कुछ गलत नहीं किया है बेटा। आज तक हमने हमारे बच्चों को कभी छुआ तक नहीं है या फिर ये सही है कि हमने किसी को भी नहीं दिया है कि कोई हमारे बेटे को आकर थप्पड़ मारे।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विशाल के चरित्र का आकलन घर के बाहर उसके परिवार और दोस्तों द्वारा किया जाना चाहिए। इसके बाद क्लिप में अरमान मलिक कहते हुए दिखाई देते हैं, "पहले मैंने कन्फर्म किया उसके दोस्त से ये सारी चीजें की हैं। हालांकि इसके बावजूद विशाल के पिता, अरमान की सबके सामने क्लास लगा देते हैं"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited