रिलीज से पहले मुश्किल में फंसी आमिर खान की बेटे की फिल्म Maharaja, विश्व हिंदू परिषद ने भेजा मेकर्स को नोटिस

आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म महाराजा जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में फंस गई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मेकर्स को नोटिस भेजा है। मेकर्स का कहना है कि अगर फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान होगा तो ये बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

Aamir with Junaid Khan (credit Pic: Instagram)

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म महाराज को लेकर काफी बज है। दर्शक इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महाराजा से जुनैद अपना एक्टिंग करियर में डेब्यू कर रहे हैं। ये फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। रिलीज से पहले ही फिल्म मुसीबत में फंस गई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मेकर्स को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया गया है इसलिए पहले ये फिल्म उन्हें दिखाई जाए। वरना फिल्म को लेकर आंदोलन किया जाएगा।
बजरंग दल ने भेजा मेकर्स को नोटिस
konkan श्रेत्र के बजरंग दल के कॉर्डिनेटर गौतम कांजी रावरिय ने नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि अगर फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान होगा तो इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा। इसके अलावा फिल्म के खिलाफ आंदोलन भी किया जाएगा।
फिल्म की कहानी 1862 के महाराज लाइबल केस पर आधारित है। ये उस वक्त के प्रमुख धर्म गुरु और गुजराती भाषा के पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी के बीच की कानूनी लड़ाई है। ये एक कोर्ट ड्रामा है। लेख में बताया जाता है कि गुरु अपनी महिला भक्तों का यौन शोषण करता है करसनदास धर्मगुरु के खिलाफ कोर्ट में केस करता है। जुनैद ने पत्रकार का रोल प्ले किया है। फिल्म में जुनैद के साथ जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। महाराजा के अलावा जुनैद तमिल फिल्म लव टूडे के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी।
End Of Feed