Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस

Dhoom Dhaam Poster: धूमधाम के पोस्टर पर नजर डाले तो यह एक अखबार के विज्ञापन जैसा लग रहा है, जिसमें लड़के और लड़की अपने लिए पार्टनर की तलाश करते हैं। पोस्टर बहुत मजेदार लग रहा है जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म में बहुत कॉमेडी होने वाली है ।

Dhoom Dhaam Poster

Dhoom Dhaam Poster

Dhoom Dhaam Poster: अभिनेत्री यामी गौतम( Yami Gautam) जल्द ही फैंस के साथ अपनी नई फिल्म धूमधाम( Dhoom Dhaam) लेकर पेश होने जा रही है। फिल्म में यामी गौतम के साथ अभिनेता प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है जो फैंस को बहुत मजेदार लग रहा है। यामी गौतम अपने लिए योग्य लड़का ढूंढ रही है, वहीं प्रतीक गांधी को एक दुल्हन की तलाश है। आइए आपको दिखाते हैं ये मजेदार पोस्टर

धूम धाम का पोस्टर आया सामने

धूमधाम के पोस्टर पर नजर डाले तो यह एक अखबार के विज्ञापन जैसा लग रहा है, जिसमें लड़के और लड़की अपने लिए पार्टनर की तलाश करते हैं। सबसे पहले यामी गौतम की तस्वीर लगी हुई है और उसपर लड़की की सारी जरूरी डिटेल्स दी गई हैं। जिसमें लिखा है 'कोयल चड्ढा अपने लिए लड़के की तलाश कर रही है, वह एक योग्य और सुशील लड़की है। आखिर में बेहद मजेदार मैसेज भी लिखा हुआ है कि अगर मेरे कुत्ते को लड़का पसंद आया तो रिश्ता पक्का।

वहीं दूसरी तरफ प्रतीक गांधी( Pratik Gandhi) की तस्वीर लगी गई है जिसमें लड़के की डिटेल्स दी गई है। डॉक्टर वीर अपनी बैचलर लाइफ को त्यागकर शादी करने जा रहा है, यह गुजरती लड़का अहमदाबाद में रहता है जिसे योग्य लड़की की तलाश है। पोस्टर बहुत मजेदार लग रहा है जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म में बहुत कॉमेडी होने वाली है। इसे नेटफलिक्स पर रिलीज किया जाएगा। धूम धाम को आदित्य धर और लोकेश धर ने डायरेक्ट किया है। इसे शेयर करते हुए नेटफलिक्स ने लिखा है 'हमें रिश्ते के लिए डीएम न करें क्योंकि हमारी शादी धूम धाम से होने वाली है'।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited