Yodha Ott Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं फिल्म

Yodha Ott Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में सिद्धार्थ के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं आप इस फिल्म को कहां देख सकते हैं।

Yodha (credit Pic: Instagram)

Yodha Ott Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म 'योद्धा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को सागर अंब्रे और पुश्कर ओझा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म से दोनों ने बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा दिशा पाटनी, राशि खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के एक महीने बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

आप इस फिल्म को ऑनलाइन फ्री में नहीं देख पाएंगे। आपको इस फिल्म को 349 रुपये के किराए पर लेना होगा। मेकर्स ने अभी फिल्म को फ्री नहीं किया है। ये फिल्म प्राइम पर स्ट्रीम हो गई है।

प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं फिल्म

End Of Feed