Elvish Yadav ने दी सागर ठाकुर को जान से मारने की धमकी, यूट्यूबर ने वीडियो शेयर किया दावा

यूट्यबर सागर ठाकुर ने आरोप लगाया कि एल्विश यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। यूट्यबर का दावा है कि एल्विश अपने दोस्तों के साथ आए थे। उन्होंने उन पर हमला किया। यूट्यूबर ने आगे कहा कि वो जल्द इस पूरे मामले की रिकॉर्डिंग अपने चैनल पर शेयर करेंगे।

Sagar Thakur and Elvish Yadav (credit pic: Instagram)

यूट्यूबर सागर ठाकुर (Sagar Thakur) अका Maxtern ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर जान से मरने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि एल्विश अपने लोगों के साथ उन्हें जाने से मारने की धमकी देने आए थे। उन्होंने बताया कि मैं अकेला था और वो आठ लोग से आए थे। मेरे तो सिर्फ होंठ पर चोट आई है। मैं जल्द इस मामले की पूरी रिकॉर्डिंग अपने यूट्यूब पर डालूंगा। आप सभी लोग देखना। एल्विश ने सागर के वीडियो पर कोई बयान नहीं है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ठाकुर ने एल्विश और मुनव्वर फारुकी की ISPL 2024 मैच के दौरान हुई दोस्ती का मजाक उड़ाया था। ISPL 2024 में एल्विश और मुनव्वर के बीच में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली है।

End Of Feed