Elvish Yadav ने दी सागर ठाकुर को जान से मारने की धमकी, यूट्यूबर ने वीडियो शेयर किया दावा
यूट्यबर सागर ठाकुर ने आरोप लगाया कि एल्विश यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। यूट्यबर का दावा है कि एल्विश अपने दोस्तों के साथ आए थे। उन्होंने उन पर हमला किया। यूट्यूबर ने आगे कहा कि वो जल्द इस पूरे मामले की रिकॉर्डिंग अपने चैनल पर शेयर करेंगे।
Sagar Thakur and Elvish Yadav (credit pic: Instagram)
यूट्यूबर सागर ठाकुर (
ये भी पढ़ें- Tera Kya Hoga Lovely Twitter Review: एंटरटेनमेंट का डबल डोज है रणदीप- इलियाना की फिल्म, रंगभेद पर कसती है तंज
रिपोर्ट्स के अनुसार, ठाकुर ने एल्विश और मुनव्वर फारुकी की ISPL 2024 मैच के दौरान हुई दोस्ती का मजाक उड़ाया था। ISPL 2024 में एल्विश और मुनव्वर के बीच में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली है।
एल्विश ने दी सागर ठाकुर को जान से मारने की धमकी
सागर ने एल्विश और मुनव्वर की दोस्ती का मजाक उड़ाते हुए वीडियो शेयर किया था। इसके अलावा यूट्यूबर ने एल्विश का वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था, हर आदमी दोगला होता है। अपने काम से काम रखो। सागर के वीडियो पर एल्विश ने कमेंट करते हुए लिखा, भाई तू दिल्ली रहता है ना सोचा याद दिला दूं। एल्विश यादव का विवादों से हमेशा नाता रहा है। यूट्यूबर आए दिन किसी ने किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited