यू-ट्यूबर सागर ठाकुर ने की एल्विश यादव पर IPC की धारा 307 लगाने की मांग, हरियाणा सरकार पर भी उठाए सवाल!
Sagar Thakur Demands To Put IPC Section 370 On Elvish Yadav: यू-ट्यूबर सागर ठाकुर और एल्विश यादव का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सागर ठाकुर ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर एल्विश यादव पर हत्या के प्रयास के चार्जेस लगाने की मांग की है, साथ ही हरियाणा सरकार को लेकर भी बड़ी बात कही है।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav Case: यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, सांपों के जहर मामले पर बड़ा खुलासा
एल्विश यादव (Elvish Yadav) से जुड़ा यू-ट्यूबर सागर ठाकुर (Sagar Thakul) का पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एल्विश यादव के साथ-साथ यू-ट्यूबर सागर ठाकुर ने हरियाणा सरकार पर भी सवाल उठाए। सागर ठाकुर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरे ऊपर एल्विश यादव द्वारा बुरी तरह हमला किया गया, जिसने मुझे खुले तौर पर जान से मारने की धमकी दी थी। सारे सबूत इंटरनेट पर मौजूद हैं। लेकिन जब मैं FIR दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गया तो वहां SHO ने IPC की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत केस दर्ज किया। दुर्भाग्य से इन धाराओं के तहत बेल मिल सकती है और सारे सबूत सामने होने के बाद भी हत्या या कोई भी ऐसा चार्ज एल्विश पर नहीं लगाया गया, जिसके तहत बेल न हो।"
सागर ठाकुर (Sagar Thakul) यहीं नहीं रुके। उन्होंने एल्विश यादव (Elvish Yadav) के साथ-साथ हरियाणा सरकार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, "अभी तक हत्या के चार्जेस FIR में क्यों नहीं शामिल किये गये। पैसे की पावर और राज्य सरकार से समर्थन प्राप्त होने के कारण? क्या हरियाणा सरकार जानबूझकर एक अपराधी को बचा रही है? मैं डीसी गुरुग्राम, गुरुग्राम पुलिस, सीएम मनोहर लाल खट्टर से अनुरोध करता हूं कि वह एल्विश यादव के खिलाफ नॉन बेलेबेल सेक्शन के तहत केस दर्ज करें और एल्विश यादव को गिरफ्तार करें। अगर भविष्य में मेरे साथ कुछ गलत होता है तो एल्विश यादव उसका जिम्मेदार होगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited