BB OTT 3: सई केतन संग हुई Lovekesh Kataria की लड़ाई पर भड़के यूट्यूबर के फैंस, TV एक्टर को दी खुलेआम धमकी

Bigg Boss OTT 3 News: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में कल लवकेश कटारिया और सई केतन राव के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था। ऐसे में अब यूट्यूबर के फैंस सई को सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी दी है, टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।

Bigg Boss OTT 3 News

Bigg Boss OTT 3 News: अनिल कपूर का रियलिटी शो तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और अब शो अपने पांचवें हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। ऐसे में अब तक घर से 5 कंटेस्टेंट एलिमनेट हो चुके हैं। घर में कल लाइव फ़ीड के दौरान देखा गया की सई केतन राव और लवकेश कटारिया के बीच झगड़ा हो जाता है। ऐसे में सई लव के एक शब्द से अपना आपा खो देते हैं और कंटेस्टेंट को मारने दौड़ पड़ते हैं। अब यह सब देख लवकेश कटारिया की यूट्यूब फैंस ने कंटेस्टेंट को सरेआम धमकी दी है और बिग बॉस के बाद बाहर मिलने को कहा है।

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर में सई केतन (Sai Ketan Rao) राव ने गुस्से में आकार लवकेश कटारिया का कॉलर पकड़ लिया था। इस बीच इन दिनों को सभी घरवालों ने अलग किया लेकिन सई अपना आपा खोते हुए घर की कई चीजों को तोड़कर नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में यह देख दोनों कंटेस्टेंट के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है।

ऐसे में लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) के एक फैन ने वीडियो शेयर कर कहा कि भाई तू शुक्र मना, भगवान के आगे हाथ जोड़ की मैं घर के बाहर नहीं हूँ वरना तेरे को पता नहीं क्या हाल होता। बिग बॉस के बाद हम मुंबई में हैं दो दिन चार जब भी आपका मन हो आप फोन कर देना हम आ जाएंगे। वहीं एक फैन ने पोस्ट कर लिखा कि शुक्र मना सई तू बाहर नहीं है वरना तेरी सारी बॉडी पीछे डाल देता।

End Of Feed