Zara Hatke Zara Bachke Ott Release: विक्की-सारा की 'जरा हटके जरा बचके' इस दिन होगी रिलीज, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म
Zara Hatke Zara Bachke Ott Release: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया था। ये फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। आइए जानते हैं कहां देख सकते हैं फिल्म।

zara hatke zara bachke (credit Pic: Instagram)
Zara Hatke Zara Bachke Ott Release Date: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म पिछले साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। साल भर बाद ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म के रिलीज डेट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि आप कब और कहां देख सकते हैं फिल्म।
ये भी पढ़ें- Srikanth Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन Rajkummar Rao की 'श्रीकांत' ने मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़ रुपये
जिओ सिनेमा ने जरा हटके जरा बचके के रिलीज डेट का ऐलान अपने सोशल मीडिया पर कर दिया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, सह परिवार शादी की थी। सह परिवार डाइवोर्स भी होगा। तो आप सब डाइवोर्स में जरूर आना। जरा हटके जरा बचके 17 मई को रिलीज होगी।
इस दिन रिलीज होगी जरा हटके जरा बचके
फैंस इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। ये एक रोमकॉम मूवी है। जरा हटके जरा बचके सौम्या और कपिल की कहानी है। दोनों मिडिल क्लास फैमिली से तालुक रखते हैं। फिल्म में विक्की और सारा की परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म की कहानी के साथ-साथ गानों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं, सारा और विक्की के वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

Times Now Summit 2025: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे मोहित चौहान, ऐसे टूटा था सपना

Times Now Summit 2025: इस सिंगर को अपना गुरु मानते हैं मोहित चौहान, इंडिया को लेकर कही ये बात

शादी करने की खबरों पर Prabhas की टीम ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'खबरें बकवास हैं...'

Times Now Summit 2025: सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं सारा अली खान, हिंदू-मुस्लिम के बीच खुद को बताया भारतीय

Times Now Summit 2025: सैफ अली खान पर हुए हमले पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं रोने लगी थी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited