रिलीज के 14 महीने बाद भी Zwigato को OTT पर जगह न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द, कहा- 'ये बड़ी दुख की...'

Shahana Goswami on Zwigato OTT Release: कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो (zwigato)' को रिलीज हुए 14 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन फिल्म अब तक ओटीटी पर रिलीज नहीं हो पाई है। अब इस पर फिल्म की एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है।

Shahana Goswami on Zwigato OTT Release

Instagram

Shahana Goswami on Zwigato OTT Release: बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले स्टार कपिल शर्मा इन दिनों अपने नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' धमाल मचा रहे। इस शो के अलावा कपिल शर्मा की कई फिल्में भी बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी हैं। कुछ महीनों पहले रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' में नजर आए थे। इस फिल्म से पहले कपिल शर्मा की लीड रोल वाली धांसू फिल्म ज्विगाटो (zwigato) ने सभी को इमोशनल कर दिया था। इसी बीच 'ज्विगाटो' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म 'ज्विगाटो' से जुड़ी इस खबर ने सबको हैरान कर दिया है।

'ज्विगाटो' को नहीं मिल रहा ओटीटी प्लेटफॉर्म

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' को रिलीज हुए 14 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन अभी तक फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 'ज्विगाटो' को अभी तक कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिला है। इस बीच फिल्म की एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने ओटीटी रिलीज को लेकर बात की है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शहाना गोस्वामी ने कहा कि ये बेहद दुख की बात है की ‘ज्विगाटो' को अभी तक किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं मिली। फिल्म की ओटीटी रिलीज में देरी शायद इसको स्पेश' आपको बता दें कि कपिल शर्मा की इस फिल्म का ओटीटी पर फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल दिखाई गई थी 'ज्विगाटो'

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' को इंडिया में रिलीज करने से पहले टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की स्क्रनिंग साल 2022 में की गई थी। इस फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा सयानी गुप्ता, स्वानंद किरकिरे औकर तुषार आचार्य भी लीड रोल में थे। इस फिल्म को नंदिता दास ने डायेरक्ट किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited