Saar kashyap Transformation: पद्मावत फिल्म के एक्टर का हैरान करने वाला ट्रांसफॉर्मेशन, तीन महीनों में कम किया 50 किलो वजन

Saar kashyap Transformation: सभी लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं। बीते सालों से बॉलीवुड के कई स्टार्स भी अपना वजन कम करके एक ट्रेंड सेट करते हुए आए हैं। इन्ही में से एक एक्टर हैं सार कश्यप जिन्होंने अपने ट्रांसफोर्मेशन से सबको हैरान कर दिया है। आपको भी उनका ट्रांसफोर्मेशन देखने की सलाह दी जाती है।

पद्मावत के इस एक्टर का ट्रांसफोर्मेशन देख सब लोग हैरान

मुख्य बातें
  • पद्मावत के इस एक्टर ने 50 किलो वजन किया कम।
  • सार कश्यप ने अपने ट्रांसफोर्मेशन से सबको हैरान कर दिया है।
  • आजकल वजन कम करने का ट्रेंड बना हुआ है।

Padmaavat Actor Saar kashyap Transformation: वजन कम करना आजकल एक ट्रेंड जैसा हो गया है। हालांकि इस तरह के ट्रेंड की और हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के शौकीन लोगों की वाकई बहुत आवश्यकता थी। बीते सालों बॉलीवुड के कई स्टार्स हुए हैं, जिन्होंने अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से सबके छक्के छुड़ा दिए। अदनान समि, भूमि पेडनेकर, आशिका भाटिया जैसे ही एक और अभिनेता हैं। जिन्होंने 50 किलों के करीब वजन घटाया है, ये हैं क्लासिक फिल्म पद्मावत का हिस्सा रहे 28 वर्षीय सार कश्यप (Sarah kashyap)। फिल्म में ‘वरधन’ का किरदार निभाने वाले सार न केवल अच्छी एक्टिंग स्किल्स के धनी हैं, बल्कि गुड लुक्स और मस्क्यूलर फिजिक भी उनमें कुट-कुट कर भरा हुआ है।

संबंधित खबरें

बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम रखने के पहले, सार का वजन लगभग 125 किलो के आसपास का था। जिसकी वजह से सामान्य काम करने में दिक्कत आती ही है, मगर साथ ही शरीर को और गंभीर बीमारियों की चपेट में आने का खतरा भी अत्यधिक हो जाता है। जिसकी वजह से एक हेल्दी जीवन की ओर रुख करना सार के लिए बेहतरीन विकल्प था। जरूर आपने उन्हें कई वेब सीरीज और विज्ञापनों में अवश्य देखा होगा। आइए आपको बताते हैं कि सार ने मात्र तीन महीनो के अंदर हेल्दी तरीके से लगभग 50 किलो वजन कैसे कम किया। उनकी ये फैट टू फिट जर्नी के बारे में जानकर आपको भी जरूर प्रेरणा मिलेगी।

संबंधित खबरें

ऐसे आया वजन कम करने का ख्याल

संबंधित खबरें
End Of Feed