जब शर्मिला टैगौर के बिकनी शूट ने मचा दिया था तहलका, जानें क्यों हुआ था हंगामा

Sharmila Tagore Bikini Photoshoot: शर्मिला टैगोर बॉलीवुड इंडस्ट्री की वो पहली अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फिल्मों और फोटोशूट के लिए बिकनी पहनना स्वीकार किया लेकिन जब उनकी बिकिनी तस्वीरें सबके सामने आईं तो हर ओर हंगामा मच गया। संसद तक में इस खबर ने गहमागहमी का माहौल बना दिया था। आइये जानते हैं शर्मिला टैगोर के बिकिनी वाली तस्वीर पर होने वाले हंगामे के बारे में।...

sarmila tagore.

शर्मिला के बिकनी शूट ने मचा दिया था तहलका

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पहली बार शर्मिला टैगोर ने किया था बिकिनी शूट
  • इस डर के मारे शर्मिला ने हटा लिए थे बिकिनी वाले होर्डिंग्स
  • बिकिनी पहनने वाली बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं शर्मिला टैगोर

Sharmila Tagore Bikini Photoshoot: 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अपने अभिनय के साथ-साथ सादगी भरी खूबसूरती के लिए भी मशहूर रही हैं। आज भी लोग उनकी खूबसूरती के कायल हैं। शर्मिला टैगोर की एक और खासियत थी कि वो अपने जमाने की सबसे बोल्ड अभिनेत्री रही हैं। जिस जमाने में एक्ट्रेसेस साड़ी और सूट के अलावा कुछ नहीं पहनती थीं, उस जमाने में शर्मिला टैगोर ने बिकिनी पहनकर तहलका मचा दिया था।

'आमने-सामने', 'वक्त' और 'कश्मीर की कली' जैसी यादगार फिल्मों में शानदार अभिनय करके लोगों के दिलों को जीतने वाली शर्मिला टैगोर का जन्म 8 दिसंबर 1946 को हुआ था। हैदराबाद में जन्मी शर्मिला ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। वो इंडस्ट्री की पहली ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने कैमरे के सामने बिकिनी पहनकर हर ओर तहलका मचाने का काम किया था। उनके इस बोल्ड अवतार की वजह से उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि जिससे उन्हें ये डर सताने लगा कि कहीं वो मंसूर अली पटौदी को खो ना दें। क्योंकि उन दिनों मंसूर अली पटौदी के साथ उनका प्यार परवान चढ़ रहा था। दोनों एक-दूसरे के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थे और शादी करने के बारे में सोच रहे थे।

1966 में करवाया था बिकिनी फोटोशूट

ये साल 1966 की बात है जब शर्मिला टैगोर ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए बिकिनी पहनकर फोटोशूट करवाया था। फिर इसके कुछ समय के बाद साल 1967 आई फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में उन्होंने स्विमसूट पहना। इसके बाद एक बार फिर से उसी साल 1967 में ही फिल्म 'आमने-सामने' में उनका स्विमसूट अवतार देखा गया। उन दिनों बिकिनी का बिल्कुल भी चलन नहीं था और शर्मिला टैगोर इसी लुक में लोगों को हैरान कर रही थीं। उनके इस बिकिनी लुक ने विवाद को खड़ा कर दिया था। यहां तक कि संसद तक में उनके बिकीनी लुक पर बवाल मच गया था लेकिन बावजूद इन सबके वो टस से मस नहीं हुईं।

तलाक के बाद गर्लफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डाले दिखे Yo Yo Honey Singh, फोटोज हुईं वायरल

इस डर के मारे हटा लिए थे सारे होर्डिंग्स

शर्मिला टैगोर को अपने बिकिनी लुक से डर तब लगा जब मंसूर अली खान पटौदी की मां मुंबई आ रही थीं, वो भी उनसे ही मिलने के लिए। उन दिनों मुंबई की सड़कों पर जहां-तहां उनके बिकिनी लुक वाले होर्डिंग्स लगे हुए थे। ऐसे में एक्ट्रेस को इस बात का डर सताने लगा कि अगर मंसूर अली खान की मां ने उनकी ये तस्वीर देख ली तो वो अपने बेटे की शादी उनसे नहीं करेंगी। यानी कि उन्हें वो किसी भी सूरत में अपनी बहु नहीं बनाएंगी। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो उन होर्डिंग्स का क्या करें। हालांकि मंसूर अली खान को उनके उस लुक से कोई परेशानी नहीं थी, क्योंकि वो शर्मिला टैगोर के प्रोफेशन की जरूरतों को अच्छे से समझते थे। लेकिन बावजूद इसके वो कोई चांस नहीं लेना चाहती थीं।

काफी सोचने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रोड्यूसर को फोन करके कहा कि उनके सभी बिकिनी पोस्टर्स हटा लिए जाए। इसके बाद मंसूर अली खान की मां के आने से पहले ही प्रोड्यूसर ने ऐसा कर दिया, जिसके बाद शर्मिला टैगोर टेंशन फ्री हो गईं। बता दें कि मंसूर अली खान के साथ शर्मिला टैगोर के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आज भले ही मंसूर अली खान इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके प्यार की लोग आज भी मिसाल देते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited