OMG... डिप्रेशन की वजह से जीना नहीं चाहते थे शेखर सुमन

When Shekhar Suman got into depression: टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एंकर और एक्टर शेखर सुमन ने बीते दिनों ही अपना 60वां बर्थडे सेलीब्रेट किया है। शेखर सुमन अक्सर लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरते दिखते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो खुद डिप्रेशन में चले गए थे। आइए आपको शेखर सुमन के डिप्रेशन की कहानी बताते हैं...

shekhar suman.
मुख्य बातें
  • जब शेखर सुमन चले गए थे डिप्रेशन में
  • बेटे की मौत से लगा था सदमा
  • जीने की इच्छा हो गई थी खत्म
When Shekhar Suman got into depression: बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टरों की लिस्ट में शुमार एक्टर शेखर सुमन ने 7 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। 60 साल के शेखर सुमन एक शानदार एक्टर और एंकर होने के साथ-साथ कमाल के निर्माता और निर्देशक भी हैं। अपनी दमदार एक्टिंग हुनर के दम पर शेखर सुमन ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इतने कमाल के शख्सियत की जिंदगी भी कभी ऐसे मोड़ पर आ गई थी, जब वो बुरी तरह से डिप्रेशन के शिकार हो गए थे। हालात ऐसे हो गए थे कि जिंदगी से उनका मन ही ऊब गया था।

बड़े बेटे की मौत के बाद डिप्रेशन में चले गए थे शेखर सुमन

शेखर सुमन के बड़े बेटे का नाम आयुष था, जिन्हें Endocardial Fibroelastosis नाम की रेयर हार्ट डिजीज थी। उसी बीमारी की वजह से मात्र 11 साल की उम्र में आयुष की मृत्यु हो गई थी। अपने बेटे को हमेशा के लिए खोने के गम में शेखर सुमन बुरी तरह से डिप्रेशन में चले गए थे। न सिर्फ शेखर, बल्कि उनकी पत्नी आलका भी डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। बेटे के गम में पूरी तरह से टूट चुके शेखर सुमन और उनकी पत्नी के जीने की इच्छा ही खत्म हो गई थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि आयुष की मौत के लंबे समय के बाद उनकी जिंदगी वापस पटरी पर पाई थी। इसके बाद साल 1988 में उनके दूसरे बेटे अध्ययन का जन्म हुआ। इसके बाद शेखर सुमन को सीरियल 'देख भाई देख' में काम करने का ऑफर मिला और फिर धीरे-धीरे करके उन्होंने खुद को सेटल किया और इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली।
हर हाल में साथ रहे पति-पत्नी
End Of Feed