Wonka
क्रिटिक्स रेटिंग
4
Jul 2, 2021
Wonka Movie Review: टिमोथी चालमेट की फिल्म वोंका आपका दिल जीत लेगी। साइमन फर्नाबी द्वारा लिखी गई कहानी और पॉल किंग के डायरेक्शन में बनी फिल्म Wonka कई दिलचस्प मोड़ लेकर आती है जो तारीफ करने पर आपको मजबूर कर देगी। चलिए जानते हैं कि फिल्म को कितने मिले हैं स्टार्स।
Wonka Movie Review: Timothee Chalamet की फिल्म 'Wonka' क्रिसमस ट्रीट से नहीं है कम, फिल्म देखकर बजाएंगे तालियां
फिल्म के बारे में जानें
Wonka Movie Review: पॉल किंग के डायरेक्शन में बनी फिल्म Wonka का लेखन साइमन फर्नाबी ने किया है। बता दें कि साइमन फर्नाबी को खास तौर पर कॉमेडी राइटिंग के लिए जाना जाता है। उन्हें उनके शानदार काम के लिए कई बार तारीफें मिल चुकी हैं। वहीं इस बार भी वे नए करेक्टर के साथ अपनी नई रचना पेश करने जा रहे हैं। फिल्म में टिमोथी चालमेट (Timothee Chalamet) लीड रोल में नजर आ रहे हैं। जो विली वोंका (Willy Wonka) का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में विली चाकलेट विक्रेता होता है। जो पहले तो काफी संघर्ष करता है, लेकिन बाद में अपने खास अंदाज से सभी का दिल जीत लेता है। फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है काफी दिलचस्प होती जाती है।
ये है क्रिसमस ट्रीट
आपको बता दें कि क्रिसमस प्रेमियों के लिए यह फिल्म किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है। क्योंकि फिल्म में रोनाल्ड डाहल ने विली वोंका के करेक्टर को बेहद ही शानदार बनाया है। उन्होंने उनके किरदार में थोड़ा सस्पेंस छिपाया है तो वहीं फार्नवी और किंग ने मिलकर इस किरदार को बेहद ही हास्यपद बनाया है। यह कहानी चालमेट के वोंका की है। जो शुरुआत में अपने मां के चॉकलेट व्यंजनों से अज्ञात होता है। क्योंकि पेरिस में उनके चॉकलेस ब्रिकी पर रोक टोक की जाती है, लेकिन बाद में वह निखकर कर आता है।
फिल्म में देखने को मिलेंगे विवाद
यह कहानी आगे चलकर काफी दिलचस्प हो जाएगी। जब कहानी में डेथ बॉय चॉकलेट की धमकी देने वाले खलनायकों के खिलाफ एक बेहतरीन और टक्कर देने वाले व्यक्ति से मुलाकात होती है। बाद में देखा जाएगा कि विली वोंका अपनी चॉकलेट की ताकत को बाहर निकालते हैं और आमना सामना करते हैं।
फिल्म में है बड़ी स्टार कास्ट
टिमोथी चालमेट, ह्यूग ग्रांट, रोवन एटकिंसन, सैली हॉकिन्स, मैट लुकास, मैथ्यू बेयंटन, कैलाह लेन,ओलिविया कोलमैन समेत कई बड़ी स्टार कास्ट इस फिल्म में शामिल है जो फिल्म में जान डाल रही है। फिल्म में टिमोथी चालमेट फैन्स को बेहद पसंद आया है। इनके असाला कई ऐसे करेक्टर हैं जो फिल्म की कहानी को मजेदार बना रहे हैं। कई बार आपको ठहाके मारकर हंसने पर मजबूर कर देंगे।
क्या है निष्कर्ष
फिल्म की कहानी विली वोंका की कहानी है। फिल्म के लेखक और निर्माता ने फिल्म को बनाने में कई दिलचस्प प्वाइंट्स को उठाया है। यह फिल्म आपाको पूरा मनोरंजन देगी। इस देखकर आप अंत तक बोर फील नहीं करेंगे। यह जीन वाइल्डर 1971 और जॉनी डेप के वर्जन से कई बेहतर है। द वोंका ऑरिजिंस ना केवल दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है बल्कि चॉकलेट लवर्स को एक्साइटमेंट से भर देगा। इसलिए इस फिल्म को फिल्म को 4 स्टार्स दिए जा रहे हैं आप भी देखें यह फिल्म और बताएं अपनी राय।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट ( entertainment News ) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited