MNS के बाद शिवसेना ने भी उठाई 'The Legends of Maula Jatt' की रिलीज के खिलाफ आवाज, आतंकवाद से जोड़े तार

The Legends of Maula Jatt Release in India: फवाद खान और माहिरा खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मॉला जट्ट' को 2 अक्टूबर 2024 को भारत में रिलीज किया जाना है। अब फिल्म की रिलीज से पहले कई राजनीतिक पार्टियां फिल्म की रिलीज को लेकर आपत्ति जता रही हैं। अब शिवसेना का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है।

The Legend Of Maula Jatt: Shiv Sena Also Opposes Release Of Fawad Khan Film In India

The Legend Of Maula Jatt: Shiv Sena Also Opposes Release Of Fawad Khan Film In India

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
The Legends of Maula Jatt Release in India: फवाद खान (Fawad Khan) और माहिरा खान (Mahira Khan) की फिल्म द लेजेंड ऑफ मौल जट्ट की पाकिस्तान के साथ ही बाकी कई देशों में भी खूब सराहना मिली है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी अच्छा खासा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म को भारत में भी रिलीज किया जा रहा है। इस पाकिस्तानी फिल्म को 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया जाना है। इसे भारत-पाकिस्तानी रिश्तों में बेहतरी का संकेत भी माना जा रहा है। यह भी पढ़ें- Raju Srivastav की दूसरी पुण्यतिथि पर पत्नी का छलका दर्द, रोते हुए कहा- दो साल होने के बाद भी मेरी जिंदगी गड़बड़ चल..
हालांकि जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही हैं। अब फिल्म के खिलाफ भारत में आवाद बुलंद होने लगी हैं। कई राजनीतिक पार्टी फिल्म की भारत में रिलीज को लेकर आपत्ति जता रही हैं। पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNC) के प्रमुख राज ठाकरे ने मूवी की रिलीज को भारत में गलत बताया था, अब शिवसेना ने भी फिल्म के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। यहां इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

शिवसेना ने भी 'The Legends of Maula Jatt' की रिलीज पर जताई आपत्ति

शिवसेना पार्टी के नेता आनंद दुबे ने भारत में इस पाकिस्तानी फिल्म की रिलीज को लेकर सवाल खड़े किए हैं। ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'किसी पाकिस्तानी फिल्म को भारत में रिलीज करने की क्या जरूरत है? क्या हमारे देश में कलाकार नहीं हैं? क्या हम यहां फिल्में नहीं बनाते?... हमें अपनी मेहनत की कमाई पाकिस्तानी फिल्मों पर क्यों खर्च करनी चाहिए ताकि वे पैसा कमाएं और उस पैसे को भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने में करें... सरकार एक पाकिस्तानी फिल्म को रिलीज करने की अनुमति कैसे दे सकती है जब यह तय हो गया है कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और वह नहीं चाहता कि भारत आगे बढ़े, तो हम ऐसा क्यों कर रहे हैं? क्या उनसे कोई लेना-देना है?...'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited