Anant Ambani and Radhika Merchants wedding: Justin Bieber के बाद अंबानी परिवार ने इस ग्लोबल स्टार को दिया न्योता?

Anant Ambani and Radhika Merchants wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, दोनों की शादी को लेकर बीते करीब 3 महीनों से सुर्खियों बनी हुई हैं, दो प्री वेडिंग सेलिब्रेट करने के बाद अब अनंत और राधिका आखिरकार 7 फेरे ले रहे हैं। दोनों की शादी में फुटबॉलर डेविड बेकहम के शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं।

Anant Ambani and Radhika Merchants wedding: David Beckham and Victoria Beckham also invited

Anant Ambani and Radhika Merchants wedding: David Beckham and Victoria Beckham also invited

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Anant Ambani and Radhika Merchants wedding: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) अब जल्द ही एक दूसरे के होने वाले हैं। दोनों की शादी का लेकर बड़ी जबरदस्त तैयारी की हई है। शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं और संगीत से लेकर हल्दी तक सभी रीति-रिवाज बड़ी धूम धूम से मनाई जा रही हैं। अंबानी परिवार की शादी में बॉलीवुड सुपरस्टार्स से लेकर हॉलीवुड स्टार्स भी नजर आ रहे हैं। जस्टिन बीबर ने संगीत के फंक्शन में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से पहले ही सभी का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें- Maharaja OTT Release: थिएटर में जबरदस्त कमाई के बाद अब OTT पर आ रही 100 करोड़ी महाराजा, जान लें सारी डिटेल्स

शादी में नजर आएगा ये ग्लोबल स्टार

इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि दो और स्टार्स अब अनंत-राधिका की शादी में नजर आने वाले हैं। फुटबॉल आइकन डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम को कथित तौर पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आमंत्रित किया गया है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत 12 जुलाई को राधिका के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

इंडिया टुडे के मुताबिक, डेविड और उनकी पत्नी विक्टोरिया को इस भव्य शादी का इनविटेशन कार्ड दिया गया है। आखिरी बार साल 2023 में डिवेड और विक्टोरिया भारत में नजर आए थे, जिसते बाद अब ऐसा माना जाता है कि दोनों अनंत-राधिका की शादी पर आशीर्वाद देने के लिए फिर से भारत लौटने वाले हैं। हालांकि इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी अभी हमें नहीं मिली है और न ही अभी तक डेविड और विक्टोरिया की तरह से इसको लेकर कोई भी बयान सामने आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited