Andre Braugher ने 61 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा, हॉलीवुड में छाया मातम

Andre Braugher Death: आज फिल्म ब्रुकलिन नाइन-नाइन फेम एक्टर आंद्रे ब्रूघेर (Andre Braugher) ने साल 61 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। जानिए पूरी खबर इस खास रिपोर्ट में।

Andre Braugher Death at the age of 61

Andre Braugher Death at the age of 61

Andre Braugher Death: हॉलीवुड के फेमस एक्टर आंद्रे ब्रूघेर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ब्रूघेर ने 61 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। ये खबर सुन हॉलीवुड समेत दुनिया के कई देश में मातम की लहर फ़ैल गई है। आंद्रे की मौत से फैंस समेत घरवाले शौक में हैं। हॉलीवुड को इस साल में अपना दूसरा सबसे चर्चित चेहरा खोना पड़ा। आखिर एक्टर की मौत की वजह क्या है जानिए इस खास रिपोर्ट में।

फिल्म ब्रुकलिन नाइन-नाइन से घर-घर मशहूर हुए आंद्रे ब्रूघेर (Andre Braugher) ने आज दम तोड़ दिया। ये बात खुद उनकी पीआर कंपनी ने चैनल दी गाडनेर को दी है। एक्टर की टीम ने बताया की वो काफी समय से बीमारी से झुज रहे थे। आंद्रे ब्रूघेर के परिवार में उनकी अभिनेता-पत्नी अमी ब्रैबसन और उनके तीन बेटे माइकल, यशायाह और जॉन वेस्ले हैं।

इसी के साथ आंद्रे ब्रूघेर को एंडी सैमबर्ग के साथ डेडपैन रेमंड होल्ट में दिखाई दिए थे। अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए उन्हें 2 क्रिटिक्स अवार्ड मिले। साल

1998 में उन्हें अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए एमी अवार्ड से भी नवाजा गया था। जानकारी के लिए बता दें की एक्टर का जन्म जुलाई 1 साल 1962 में शिकागो शहर में हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited