इस वजह से शुरू हुई थी Ben Affleck-Jennifer Lopez के बीच अनबन, तलाक पर जाकर खत्म हुआ रिश्ता
Ben Affleck and Jennifer Lopez’s divorce: हॉलीवुड स्टार बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज ने तलाक की ऑफिशियल घोषणा कर दी है। दोनों ही स्टार्स अब अलग होने वाले हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच कई अफवाहें फैंस रही हैं। यहां अब एक नए अपडेट पर नजर डालते हैं।
Jennifer Lopez and Ben Affleck Divorce
Ben Affleck and Jennifer Lopez’s divorce: इस समय हॉलीवुड स्टार बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज का रिश्ता सुर्खियों में बना हुआ है। दोनों ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह वाले दिन ही तलाक फाइल कर दिया है। इस बीच अब उनके तलाक के पीछे के कारणों पर खूब चर्चा हो रही है। एक सोर्स ने पेज सिक्स को बताया कि बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज के शादीशुदा जीवन में परेशानियां इटली के लेक कोमो में उनके हनीमून पर ही शुरू हो गई थीं। कपल ने अपने हनीमून के दौरान ढेर सारी खरीदारी और पीडीए के साथ कई पब्लिक अपीयरेंस कीं। उन्हें कई मौकों पर कैमरे में कैद किया गया। यह बेन को पसंद नहीं आ रहा था। एक सोर्स ने बताया,'उनको पैपराजी का यूं पीछा करना पसंद नहीं था। जेनिफर एक इंटरनेशनल सुपरस्टार हैं, और ऐसा कैसे हो सकता है बेन को अंदाजा नहीं था कि पैपराजी उनका पीछा जरूर करेंगे।'
सोर्स ने आगे कहा कि जब यह कपल कैमरे के सामने नहीं होता था तो जो समय उनके जीवन का सबसे खुशी का समय होता था, उस समय वे मुश्किल से एक-दूसरे से बात करते थे। जेनिफर भी बेन पर आरोप लगाने लगीं कि वह शादी के बाद काफी बदल गए हैं।
ड्रामा और लाइमलाइट से दूर रहना चाहते थे बेन
एक और सोर्स ने कहा कि अफ्लेक को यह सब पसंद नहीं आ रहा था, और आखिरकार उनका सब्र टूट गया। अब बेन ने जेनिफर से बात करना भी कम कह दिया था। जब भी दोनों मिलते थे तो वह काफी शांत रहता था। उन्हें यह सब काफी अजीब लग रहा था, और जो भी उनकी केमिस्ट्री हुआ करती थी वह अब गायब हो चुकी थी। बेन ने पहले एल्कोहोल एडिक्शन के बारे में भी बताया था, वह इस वजह से दोबारा उस सब में नहीं पड़ना चाहते थे।
एक बार जब अफ्लेक ने इस समय के बारे में बताया तो दोनों ने ही इस बात को माना कि अब उनके बीच का रोमांस खत्म हो गया है। बेन को अपनी प्राइवेसी काफी मायने रखती थी और लोपेज के सेलिब्रिटी होनें की वजह से यह मुश्किल हो गया था। बेन को अपने घर में ये ड्रामा और लाइमलाइट नहीं चाहिए थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: कुछ घंटों में होगा 'बिग बॉस 18' का आगाज, रंग जमाने आएंगे अक्षय कुमार और आमिर खान
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited