Brad Pitt को सता रही है एक्स-वाइफ Angelina Jolie और बच्चों की याद, कहा- 'क्रिसमस अब वैसा नहीं होगा'
Brad Pitt and Angelina Jolie Divorce: हॉलीवुड स्टार कपल ब्रैड पिट और एंजलीना जॉली का तलाक बीते काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों ही स्टार्स एक दूसरे के साथ कानूनी लड़ाई खत्न करने में फिलहाल नाकामयाब रहे हैं। इस बीच अब ब्रैड पिट को क्रिसमस के मौके पर अपने बच्चों की काफी याद आ रही है।
Brad Pitt and Angelina Jolie
Brad Pitt and Angelina Jolie Divorce: क्रिसमस आने वाला है। फेस्टिवल के मौकों पर हर कोई अपनी फैमिली के साथ ही समय बिताना चाहता है। यह हम एक बार फिर साथ में क्वालिटी टाइम बिताने और एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करने का वक्त हैं। हालांकि हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट के लिए यह फेस्टिव सीजन वैसा नहीं है। वह क्रिसमस के दौरान अपने बच्चों को नहीं देख पाएंगे। इस बात का एक्टर को बड़ा अफसोस है। फेस्टिव सीजन पर वह अपने बच्चों को काफी याद कर रहे हैं। उनके लिए फेस्टिव का मतलब ही बच्चों के साथ समय बिताना है।
पेज सिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रैड पिट क्रिसमस हॉलिडे पर अपने बच्चों को 'मिस' कर रहे हैं। ब्रैड पिट का 18 दिसंबर को बर्थडे भी है। इस साल वह 61 के हो जाएंगे। जन्मदिन के मौके पर भी शायद पर अपने बच्चों की शक्ल न देख पाएं। जिससे यह दुख और भी बढ़ गया है। पोर्टल ने एक सोर्स के हवाले से कहा है कि ब्रैड को लगता है कि क्रिसमस 'पहले जैसा नहीं रहेगा' जब तक वह अपने बच्चों के साथ कुछ समय नहीं बिताते, तब तक फेस्टिव का कोई मतलब नहीं है। ब्रैड अपने बच्चों को याद कर रहे हैं और चाहते हैं कि उनके साथ समय बिता सकें, खासकर इस महीने, क्रिसमस और अपने जन्मदिन के मौके पर।
एंजेलिना और ब्रैड की कड़वी कानूनी लड़ाई के बीच, मारिया स्टार एंजेलिना के पक्ष में ही कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने पिट को उन डॉक्यूमेंट्स को वापस करने को कहा है जिसमें यह सबूत है कि उन्होंने अपने बच्चों के खिलाफ हिंसा को छुपाया था। अब दोनों स्टार्स के बीच यह झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बल्कि अब उनके बच्चे भी मां एंजलीना का ही साथ दे रहे हैं और पिता ब्रैड पिट ने दूर बनाकर रखना चाहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited