थमने का नाम नहीं ले रही Brad Pitt-Angelina Jolie के बीच की तकरार, अब एक्टर ने EX-वाइफ पर लगाए ये आरोप
Brad Pitt and Angelina Jolie Controversy: हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का साल 2019 में ही तलाक हो गया था। हालांकि अभी भी दोनों कपल्स के बीच का विवाद जारी है। फिलहाल एंजेलिना जोली ने कोर्ट में ब्रैड पिट की प्राइवेट चैट रिवील करने की मांग की है, जिसपर विवाद खड़ा हो गया है।
Angelina Jolie and Brad Pitt Controversy
Brad Pitt and Angelina Jolie Controversy: ब्रैड पिट (Brad Pitt) और एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों का फ्रेंच वाइनरी, शैटो मिरावल को लेकर चल रहा कानूनी झगड़ा और भी उलझ गया है। पिट, जोली की लेटेस्ट डिमांड का जमकर विरोध कर रहे हैं और इसे प्राइवेसी के खिलाफ बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की टीम साल 2016 की विमान घटना के बारे में पिट के प्राइवेट चैट निकलवाने का मांग कर रही है। क्योंकि इसी वजह से दोनों का तलाक भी हुआ था। हालांकि, एक्टर के वकीलों ने इसका कड़ा विरोध किया है और इस डिमांड का फालतू करार दे दिया है, उनका मानना है कि इसका वाइनरी विवाद से कोई लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़ें- Dhadak के बाद अब दोबारा जमेगी Janhvi Kapoor-Ishan Khattar की जोड़ी, करण जौहर ने बनाया एकदम नया प्लान
ब्रैंजेलिना की हाई-प्रोफाइल तलाक की बातचीत अब समझौते के करीब बताई जा रही थी, पर अब इस नई डिमांड से यह और भी मुश्किल हो गया है। पिट ने अपनी प्राइवेट बातचीत को दिखाने की जोली की डिमांड को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। दरअसरल साल 2016 में उनका पूरा परिवार एक विमान सफर पर गया था, जिसके दौरान यह आरोप लगाया गया है कि पिट ने अपनी जोली और बच्चों पर हमला किया था। यह सबमिशन लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट में किया गया है।
ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली इस समय अपनी वाइनरी संपत्ति को बेचने को लेकर झगड़ रहे हैं। इस कपल का 2019 में तलाक हो गया था। एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट के बीच चीजें दिन-ब-दिन खराब होती जा रही हैं क्योंकि ब्रैड पिट ने एक्स पत्नी पर उनके चल रहे वाइनरी मामले में उनके खिलाफ कदम उठाने का आरोप लगाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited