Cannes 2024 Day 1 Highlights: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप को किया गया सम्मानित , हड़ताल पर बोलीं ग्रेटा

Cannes 2024 Day 1 Highlights: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 आखिरकार 14 मई को शुरू हो गया है। हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप को पाल्मे डी'ओर से सम्मानित किए जाने से लेकर जूरी सदस्य ग्रेटा गेरविग द्वारा संभावित श्रमिकों की हड़ताल को संबोधित करने तक, प्रतिष्ठित आयोजन के पहले दिन बहुत कुछ हुआ।

Cannes 2024 Day 1 Highlights

Cannes Film Fastival Day 1 Highlights

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Cannes 2024 Day 1 Highlights: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 आखिरकार 14 मई को शुरू हो गया है। हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप को पाल्मे डी'ओर से सम्मानित किए जाने से लेकर जूरी सदस्य ग्रेटा गेरविग द्वारा संभावित श्रमिकों की हड़ताल को संबोधित करने तक, प्रतिष्ठित आयोजन के पहले दिन बहुत कुछ हुआ। मेरिल स्ट्रीप को 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पाम डी'ओर से सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें- Cannes 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी Kiara Advani, विदेश में बढ़ाएंगी भारत की शान

2024 कान्स में मेसी की ग्रैंड एंट्री

एनाटॉमी ऑफ ए फॉल के कुत्ते मेसी ने 2024 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में अपनी उपस्थिति से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। जैसे ही टक्सीडो-पहने फ़ोटोग्राफ़रों मे कहा 'मेस्सी! मेस्सी', एनाटॉमी ऑफ़ ए फॉल का सितारा भव्य सीढ़ियों पर चढ़ने और एक फिल्म स्टार की तरह अपने पंजे लहराने से पहले, रेड कार्पेट पर टहल रहा था।

मेरिल स्ट्रीप को पाल्मे डी'ओर से सम्मानित किया गया

हॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक मेरिल स्ट्रीप को 14 मई को 77वें कान्स फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान पाल्मे डी ओर से सम्मानित किया गया है। फ्रांसीसी अभिनेत्री जूलियट बिनोचे द्वारा कान्स शहर का सोना चढ़ाया हुआ प्रतीक प्रस्तुत किए जाने के बाद, मम्मा मिया अभिनेत्री जैसे ही ग्रैंड लुमिएर थिएटर में आई, करीब 2000 से अधिक मेहमानों से 2.5 मिनट तक उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाईंय़

केमिली कॉटिन ने #MeToo आंदोलन को लेकर ये बात कही

मेज़बान केमिली कॉटिन ने एक संवाद में #MeToo आंदोलन को स्वीकार किया, जिसमें कान्स की 'दुनिया' में उत्सव में आने वाले लोगों के अनुभव की कल्पना की गई थी। अभिनेत्री ने कहा, '#MeToo को अपनाने के बाद शक्तिशाली पुरुषों के साथ होटल के कमरों में रात के समय प्रोफेशनल बातचीक अब कान्स भंवर की आदतों और रीति-रिवाजों का हिस्सा नहीं हैं और हम इसका जश्न मनाते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited