Cannes 2024 Day 2 Highlights: भारत पवेलियन का हुआ उद्घाटन, स्क्रीनिंग से पहले फ्यूरियोसा को स्टैंडिंग ओवेशन मिला

Cannes 2024 Day 2 Highlights: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। इस बीच फेस्टिवल के दूसरे दिन भी काफी कुछ देखने को मिला है, सबसे पहले तो भारतीय पवेलियन के उद्घाटन ने सुर्खियां बटोरी हैं, इसी के साथ ही आन्या टेलर-जॉय और क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा का प्रीमियर 16 मई को 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ है।

Cannes 2024

Cannes 2024 Day 2 Highlights: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। इस बीच फेस्टिवल के दूसरे दिन भी काफी कुछ देखने को मिला है, सबसे पहले तो भारतीय पवेलियन के उद्घाटन ने सुर्खियां बटोरी हैं। इंडिया पवेलियन, जिसका नाम बदलकर अब भारत पवेलियन कर दिया गया है, का ऑफिशियन उद्घाटन 16 मई की शुरुआत में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया है। भव्य उद्घाटन समारोह का नेतृत्व सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू और फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने किया है। इसी के साथ ही आन्या टेलर-जॉय और क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा का प्रीमियर 16 मई को 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ है। आइए दूसरे दिन के हाइलाइट्स पर एक नजर डालते हैं।

भारत पवेलियन का हुआ उद्घाटन

इंडिया पवेलियन, जिसका नाम बदलकर अब भारत पवेलियन कर दिया गया है, का औपचारिक उद्घाटन 16 मई की शुरुआत में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया। भव्य उद्घाटन समारोह का नेतृत्व सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू और फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने किया। थोलोआना रोज़ नचेके (अध्यक्ष, राष्ट्रीय फिल्म और वीडियो फाउंडेशन, दक्षिण अफ्रीका), श्री क्रिश्चियन जीन (फिल्म विभाग के निदेशक, उप जनरल प्रतिनिधि, कान्स फिल्म महोत्सव) और रिची मेहता सम्मानित अतिथियों में से थे।

स्क्रीनिंग से पहले फ्यूरियोसा को स्टैंडिंग ओवेशन मिला

End Of Feed