'Pushpa 2' की वजह से भारत में री-रिलीज नहीं हो पायी Christopher Nolan की Interstellar, जानिए कारण

Interstellar Skip Re-Release Due to Pushpa 2: एक तरफ लोगों के बीच अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) को लेकर अलग ही हाइप बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर लोग गुस्सा भी हैं क्योंकि 'पुष्पा 2' की वजह से क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) अपनी फिल्म 'इंटरस्टेलर' (Interstellar) आईमैक्स में रिलीज नहीं हो पाई है।

Interstellar Skip Re-Release Due to Pushpa 2

Interstellar Skip Re-Release Due to Pushpa 2

Interstellar Skip Re-Release Due to Pushpa 2: साल 2024 में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बहुप्रतीक्षित फिल्मों से एक 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) को निर्माताओं ने आज दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज करा दी है। आज का दिन अल्लू अर्जुन के फैन्स के लिए दिवाली के त्योहार से कम नहीं है। इस पैन इंडिया फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए अल्लू अर्जुन के फैन्स ने लगभग 3 सालों तक लंबा इंतजार किया है। लोगों ने 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग ओपन होते ही इसकी टिकट्स बुक करना शुरू कर दिया था। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो सुबह से लेकर रात तक के ज्यादातर शोज हाउसफुल जा रहे हैं। 5 दिसंबर के दिन हॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) अपनी फिल्म 'इंटरस्टेलर' (Interstellar) को री-रिलीज करने वाले थे लेकिन 'पुष्पा 2' को क्रेज को देखते हुए उन्होंने इसे आगे टाल दिया है।

Pushpa 2 Movie Review in Hindi Live: Check Here

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि निर्माताओं ने अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के लिए भारत में सभी आईमैक्स स्क्रीन्स को कुछ दिनों के लिए बुक कर लिया है। वहीं दूसरी ओर मेकर्स साइंस फिक्शन ड्रामा 'इंटरस्टेलर' को भारत में आईमैक्स में दोबारा रिलीज करने वाले थे लेकिन अब वो इस फिल्म को दोबारा रिलीज नहीं कर पाएंगे। एक यूजर ने 'इंटरस्टेलर' री-रिलीज ना होने पर गुस्सा जाहिर करते हुए आईमैक्स के मालिकों पर तंज कसा है। यूजर ने लिखा, 'आईमैक्स द्वारा यह निर्णय लेना कितना बेकार है।'

दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'आईमैक्स ने बहुत गलत किया है। ऐसा बिलकुल नहीं कि पुष्पा 2 को आईमैक्स कैमरों से फिल्माया गया था।' तीसरे ने लिखा, 'इन चीजों को एकदम रोकना चाहिए। फिल्म निर्माता ऐसा करके खुद ही लोगों के सिनेमा एक्सपीरियंस को खत्म करने में लगे हुए हैं। पुष्पा मूवी आईमैक्स के नाम पर केवल ब्रांडिंग कर रही है। यह फिल्म आईमैक्स में शूट भी नहीं हुई है। यह केवल लोगों से पैसा हड़पने की चाल है। इंटरस्टेलर को भारत में दोबारा ना रिलीज का फैसला सही नहीं है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited