Superman के सेट से लीक हुईं David Corenswet की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर तुरंत हो गईं वायरल
David Corenswet Look as Superman: क्लीवलैंड में सुपरमैन के सेट पर डेविड कोरेनस्वेट की कुछ फोटोज सामने आ रही हैं। मैन ऑफ टुमॉरो की इन फोटोंज ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। सुपरमैन के तौर पर डेविड कोरेनस्वेट का ये फर्स्ट लुक काफी पसंद किया जा रहा है।
David Corenswet's FIRST LOOK From Superman Out
David Corenswet Look as David Corenswet: क्लीवलैंड को सुपरमैन के लिए डीसीयू शहर में बदल दिया गया है। अब, डीसी स्टूडियोज के बॉस और फिल्म निर्माता जेम्स गन शूटिंग शुरू करने के लिए सेट पर पहुंच गए हैं। डेविड कोरेनस्वेट को नए 'आयरन मैन' के रूप में देखा गया है। अब सुपरमैन की भी कुछ लीक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें हमें सुपरमैन का कॉलर देखने को मिलता है और कुछ नहीं। जिसके बाद अब लोग उम्मीद जता रहे हैं कि मेकर्स जल्द ही सुपरमैन के रोल में डेविड कोरेनस्वेट का लुक ऑफिशियली रिलीज कर सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी मेकर्स की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- Karishma Kapoor B'day: 28 साल की करिश्मा कपूर ने माँ के कहने पर ठुकराया था वो रिश्ता, जिसने छीना शादीशुदा जीवन का सुख
द डेली प्लैनेट के पास उतरे उस विशाल अंतरिक्ष यान से जो कुछ भी निकलेगा, उसके जवाब में सेना और पुलिस भी मेट्रोपोलिस में आ गई है। काले कपड़े पहने लोगों को पीठ के पीछे ज़िप से बांधे हुए देखा जा सकता है, जबकि हम देख सकते हैं कि शहर की सड़कों पर काफी विनाश हुआ है। ऐसा लग रहा है कि वे बंधक हैं और, करीब से देखने पर पुराने, फीके कपड़ों में सजे कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं। वे किसके लिए काम कर रहे हैं? इसका जवाब अभी नहीं मिल पाया है।
सुपरमैन सेट की तस्वीरों और वीडियो में फैंस को काफी कुछ नजर आ रहा है। हम सुन रहे हैं कि सुरक्षा बहुत कड़ी है, जिसका मतलब है कि पैपराज़ी को बहुत अधिक खुलासा करने वाली या बिगाड़ने वाली कोई भी चीज़ खींचने से रोका जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited