David Grohl ने Taylor Swift पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'वो तो कॉन्सर्ट में लाइव भी परफॉर्म नहीं..'
David Grohl Accused Taylor Swift: हॉलीवुड सिंगर डेविड ग्रोहल ने लंदन स्टेडियम में टेलर स्विफ्ट पर करारा निशाना साधा है। अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान, ग्रोहल ने अमेरिकी पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जिसके बाद अब टेलर स्विफ्ट के फैंस भी डेविड पर भड़क गए हैं।
David Grohl Accused Tayler swift for not Singing Live During Concert
David Grohl Accused Taylor Swift: बैंड फू फाइटर फेम डेविड ग्रोहल इन दिनों सुर्खियों में आ गए हैं, दरअसल सिंगर ने लंदन स्टेडियम में टेलर स्विफ्ट पर ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद उनके फैंस आग बबूला हो रहा है। अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान, ग्रोहल ने अमेरिकी पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट पर करारा निशाना साधा है। डेविड ने टेलर स्विफ्ट पर अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान लाइव नहीं गाने का आरोप लगाया है। टेलर इस समय अपने लंदन के एराज़ टूर के पर है, वह लंदन के अलग अलग शहरों में परफॉर्म कर रही हैं। डिवेड का कहना है कि टेलर अपनी परफॉर्मेंस के दौरान लाइव गा ही नहीं सकती है।
जिसके बाद अब टेलर के फैंस ने इसे एक चैलेंज के तौर पर लिया है और डिवेड को ही ट्रोल करने लगे हैं। डिवेट और टेलर के बीच की ये जंग अब सोशल मीडिया पर आग पकड़ने लगी है। आइए यहा उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।
डेविड ग्रोहल ने टेलर स्विफ्ट पर लगाए गंभीर आरोप
अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान डेविड अचानक टेलर के वेम्बली स्टेडियम म्यूजित कॉन्सर्ट के बारे में बात करने लगे। अपनी परफॉर्मेंस के दौरान ग्रोहल ने आरोप लगाया, 'मैं तुमसे कहता हूं, यार, तुम टेलर स्विफ्ट का गुस्सा नहीं झेलना चाहते।' उन्होंने इसके साथ ही कहा, 'उनका 'एराज़ टूर' एक एरर टूर है।'
उन्होंने कहा, 'ऐसा इसलिए है क्योंकि हम वास्तव में लाइव गाने हैं। सिर्फ यह कहते हुए। आप लोगों को रॉ, लाइव रॉक 'एन' रोल म्यूजिक पसंद है, है ना? आप सही जगह से आए हैं, और एक सही कॉन्सर्ट पर भी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited