Deadpool & Wolverine Trailer Fans Reaction: मार्वल यूनिवर्स की डेडपूल का ट्रेलर देख बेताब हुए फैंस, कहा- अब इंतजार नहीं होता..'
Deadpool & Wolverine Trailer Fans Reaction: डेडपूल एंड वुल्वरीन का ट्रेलर (Deadpool and Wolverine Trailer) इंडिया में भी हिंदी भाषा में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला है और इसपर फैंस का भी रिएक्शन सामने आ रही है।
Deadpool and Wolverine trailer Fans Reaction- img credits YouTube
Deadpool & Wolverine Trailer Fans Reaction: साल 2016 में वर्ल्डवाइड रिलीज हुई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म डेडपूल को दर्शकों का काफी प्यार मिला है, जिसके बाद साल 2018 में फिल्म का दूसरा पार्ट डेडपूल 2 भी वर्ल्डवाइड हिट साबित हुआ था, फिल्म को भारत में भी काफी प्यार मिला और यह दर्शकों की कुछ सबसे फेवरेट मार्वल मूवीज में से एक बन गई है। जिसके बाद अब फिल्म का तीसरा पार्ट साल 2024 में ही रिलीज होने वाला है। डेडपूल एंड वुल्वरीन का ट्रेलर (Deadpool and Wolverine Trailer) भारत में भी हिंदी भाषा में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी हसीना हानिया आमिर संग बादशाह की तस्वीरें वायरल, फैंस ने पूछा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है...'
मूवी के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन के साथ ही बेहतरीन कॉमेडी भी नजर आ रही है, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसका क्रेज अब और भी बढ़ गया है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर अब फैंस का भी रिएक्शन सामने आ रही है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
Deadpool 3 का ट्रेलर देख फैंस हुए बेताब
डेडपूल 3 को लेकर पहले से ही भारत में काफी हाइप थी, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद हर जगह इसी की बात हो रही है। फिल्म का ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाह मार्वल यूनिवर्स ने क्या दमदार वापसी की है। सोशल मीडिया पर फैंस भी अब ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Bigg Boss 18: गलती से भी इस शो में कदम नहीं रखेंगी Shilpa Shirodkar, वजह जान लगेगा झटका
गणतंत्र दिवस पर Shah Rukh Khan ने तिरंगे को सलाम करते शेयर की तस्वीर, रिपब्लिक डे की दी बधाई
Kalki 2898 AD Part 2: प्रभास की 'कल्कि 2' की स्क्रिप्ट हुई तैयार, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
दीपिका पादुकोण को रैम्प पर देखकर खुशी से झूम उठी आलिया भट्ट, फोन निकालकर बनाने लगी वीडियो
Republic Day 2025: निम्रत कौर ने सुरीली आवाज में गाया 'वंदे मातरम', वीडियो देख फैंस ने कहा-'सुन के लगा जैसे देशभक्ति रग-रग में है...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited